लखनऊ/स्वर्गीय प्रभात पांडे जी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, जिन्होंने लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए अपनी शहादत दी।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, लखनऊ यूपी
✓ विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की पिटाई से 30 वर्षीय युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की मौत।
✓ पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बेहोश होकर गिरे।
✓ प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि, पुलिस ने उनका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया है।
लखनऊ :- विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की पिटाई से 30 वर्षीय युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की मौत हो गई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बेहोश होकर गिर गए, पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई, अजय राय ने खुद कहा कि, पुलिस ने उनका गला दबा दिया, पुलिस ने हत्या का प्रयास किया है। कई और नेताओं कार्यकर्ताओं को भी बहस के दौरान पुलिस ने लाठियां मारी! काफी संख्या में उन्हें बसों में भरकर ले गई पुलिस। महिलाओं को भी चोटें आई हैं, उन्हें भी पुलिस पकड़कर बसों में डालकर ले गई, हजारों लाखों नेताओं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लखनऊ नहीं जाने दिया। उन्हें रास्ते में रोक दिया गया, या फिर घरों पर ही एक दिन पहले से ही अरेस्ट करके रखा गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने दिवंगत युवा नेता के परिवार को पार्टी द्वारा 10 लाख रुपया आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है, मृतक के गोरखपुर स्थित परिवार में पिता दीपक पांडे, मां और एक छोटी बहन है। राहुल गांधी जी और अजय राय जी ने पुलिस पिटाई से पार्टी के युवा नेता की हुई मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, वे दुःख की इस घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं, परिवार के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की है! कांग्रेस के युवा नेता प्रभात पांडे जी की मौत से हम सभी कांग्रेसियों को अत्यंत दुःख हुआ और सरकार की इस दमनकारी नीति पर क्रोध भी है। उत्तर प्रदेश राजीव गांधी विचार मंच इस दमनकारी नीति का पुरजोर विरोध करती है, इस दुःख की घड़ी में उत्तर प्रदेश राजीव गांधी विचार मंच शोकाकुल परिवार के साथ तत्परता से खड़ा है।
“नितीश कुमार गुप्ता” प्रदेश अध्यक्ष ऊ.प्र.राजीव गांधी विचार मंच