बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में आरोपी, शुभम लोनकर के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, भारत
✓ बाबा सिद्दीकी की हत्या से 3 दिन पहले यानी 9 अक्टूबर तक शुभम लोनकर एक्टिव था, उसके फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर हत्या की जिम्मेदारी ली गई।
मुम्बई/महाराष्ट्र :- महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, और अजीत पवार गुट के नेता, बाबा सिद्दीकी ( उम्र 66 वर्ष ) की 12 अक्टूबर की रात उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, अब इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है! इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्या में फरार मुख्य आरोपी में से एक आरोपी शुभम लोनकर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक-आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है! सूत्रों की माने तो, पुलिस को शक है कि शुभम लोनकर नेपाल भाग सकता है, इसी वजह से पुलिस ने शुभम के फोटोग्राफ नेपाल बॉर्डर पर भी सर्कुलेट कर दिए हैं।
✓ शुभम लोनकर कहां फरार?
फिलहाल शुभम लोनकर कहां हो सकता है, इस बारे में जांच एजेंसियों को कुछ नही पता चल पाया है, लोनकर बाबा सिद्दीकी की हत्या से 3 दिन पहले तक यानी कि 9 अक्टूबर तक एक्टिव था, उसके फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर हत्या की जिम्मेदारी ली गई, पुलिस ने शुभम के भाई प्रवीण लोनकर को शूटर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के आरोप में गिरफ्तार किया है, बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में क्राइम ब्रांच की टीम उनके बेटे जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज कर चुकी है।
✓ मामले की तह तक जाने में लगी हुई हैं कई टीमें!
सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच, एंटी टेरेरिस्ट सेल (ATC), स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच की CIU को जिम्मेदारी दी गई है कि, वो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़े उनके करीबी दोस्त या करीबी बिजनेसमैन सभी की जानकारी इकट्ठा करें, ताकि भविष्य में इस तरह का संभावित अटैक दोबारा किसी पर भी न हो सके, क्राइम ब्रांच को यह भी कहा गया है कि, उस रूट का भी पता लगाएं जहां से हथियार मुंबई में आसानी से आ रहा है, पर किसी के रेडार पर या किसी को इसका इनपुट नहीं मिल रहा है, पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबा के परिवार से ही जानने की कोशिश की जाएगी कि, क्या कोई था जिससे बाबा को जान-माल का खतरा हो सकता था?।