कुशीनगर/टीवी एक असाध्य रोग नहीं, इसका इलाज संभव है! डॉ. विकास गुप्ता

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
पडरौना,कुशीनगर/ आज विश्व क्षय रोग दिवस है क्षय रोग एक संक्रामक जानलेवा बीमारी है जिससे प्रतिदिन पूरे विश्व में लगभग 4400 टीबी के मरीजों की मृत्यु हो जाती हैं जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 3000 हजार मरीज़ हर रोज़ इस बीमारी से ग्रसित होते हैं यह जानलेवा बीमारी बहुत भयावह तरीके से फैलती हैं जनपद के प्रतिष्ठित छाती रोग विशेषज्ञ डॉ विकास गुप्ता बताते है कि टीबी अर्थात ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रामक रोग होता है जो की बैक्टीरिया माइकोबैक्टरियम ट्यूबरक्लोसिस की वजह से होता है टीबी के संक्रमित मरीजों में यह बैक्टीरिया शरीर के सभी अंगों में प्रवेश कर जाता हैं हालांकि यह ज़्यादातर लोगों में ये फेफड़ों को ही संक्रमित करता है अन्य मामलों में इसके अलावा आंतों मस्तिष्क हड्डियों जोड़ों गुर्दे त्वचा और हृदय को भी संक्रमित कर सकता हैं।
✓ ये होते हैं टीबी के लक्षण!
✓ दो हफ्तों से ज्यादा खांसी का रहना!
✓ बुखार जो खास तौर पर शाम शाम को बढ़ जाता हो!
✓ सीने में तेज़ दर्द का होना!
✓ वजन घटना और भूख में कमी आना!
✓ बलगम के साथ खून आना और सांस लेने में तकलीफ होना!
डॉक्टर विकास गुप्ता का कहना है कि टीबी की बीमारी संक्रमित रोगियों के कफ़ से, छींकने, खांसने, थूकने और मरीज़ के द्वारा छोड़ी गई सांस से भी बैक्टीरिया फैल सकते हैं।
डॉक्टर गुप्ता बताते हैं कि टीबी का आज पूरी तरह इलाज़ संभव है! दवा चलने का समय पहले की तुलना में भी बहुत कम हो गया है, अब टीबी का जांच और इलाज़ सरकार घर घर जाके मरीजों को चिन्हित करके कर रही है विश्व स्वास्थ्य संगठन भी सरकार की पहल को कामयाब बनाने में सहयोग कर रहा है ऐसे में टीबी से डरने की नहीं जागरूक और सावधान होने की आवश्यकता है।
✓ टीबी से बचने के लिए ये निम्न उपाय करें!
✓ दो हफ्तों तक खांसी रहने पर चिकित्सकीय परामर्श लें और बलगम की जांच कराएं।
✓ टीवी संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें।
✓ बीमार व्यक्ति से दूर रहते हुए उनके स्वच्छता का ख्याल रखें।
✓ पौष्टिक आहार का सेवन करें, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने वाली बातों पर ध्यान दें।