कुशीनगर/त्रिवेणी शुगर मिल रामकोला ने गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का किया शुभारंभ।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ पेराई सत्र 2024-25 के शुभारंभ से किसानों में खुशी की लहर।
✓ किसानों कहा अब हमे हमारे छः महीने की मेहनत का मिलेगा उचित मूल्य।
कुशीनगर :- जनपद के रामकोला स्थित त्रिवेणी शुगर मिल ने आज गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ धूमधाम से किया। पेराई सत्र शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कुशीनगर सांसद श्री विजय कुमार दूबे और विधायक रामकोला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में गन्ना पेराई सत्र कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जिसमें उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना के बाद मिल के डोंगे में गन्ना डालते हुए सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला, त्रिवेणी शुगर मिल पेराई सत्र के शुभारंभ से, आर्थिक तंगी से गुजर रहे आस-पास के गन्ना किसानों में एक नई उम्मीदें जगी हैं! जिससे की उन्हें उनके छः महीने की मेहनत का बेहतर मूल्य मिलेगा। पेराई सत्र के उद्घाटन समारोह में स्थानीय किसानों, चुनाव समिति के सदस्य और मिल के अधिकारियों ने भी भाग लिया, तथा वहां उपस्थित सभी लोगों ने इस सत्र को सफल बनाने की कामना भी की।