कुशीनगर में नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने संम्भाला कार्यभार, बोले लाॅ-एण्ड-आर्डर कायम रखना ही होगी हमारी पहली प्राथमिकता।

0
Spread the love

कुशीनगर में नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने संम्भाला कार्यभार, बोले लाॅ-एण्ड-आर्डर कायम रखना ही होगी हमारी पहली प्राथमिकता।

Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय
आपकी आवाज़ न्यूज ब्यूरो

✓ श्री मिश्र ने कहा पुलिसकर्मी निष्पक्षता के साथ  करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन।

✓ कमान संभालते ही कहा – लापरवाही और अनुशासनहीनता कत्तई बर्दाश्त नही।

ब्यूरो रिपोर्ट कुशीनगर/ऊ.प्र. – कुशीनगर के नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने बुधवार को देर शाम पुलिस लाइन पहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अपने मातहतों से औपचारिक परिचय प्राप्त कर, तत्पश्चात कुशीनगर जनपद की भौगोलिक स्थिति, मूल समस्यायों व अपराध की प्रवृत्ति आदि की जानकारी हासिल की। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने सुबह कार्यालय पहुंच कर फरियादियों की फरियादें भी सुनी। तत्पश्चात पुलिस कार्यालय में तैनात सभी शाखाओं के प्रभारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि जनपद के सभी पुलिसकर्मी निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, किसी तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
वर्ष 2012 बैच के आईपीएस संतोष मिश्र गुरुवार को अपरान्ह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने व अपराधियों को खुला चुनौती देते हुए कहा कि गोली की भाषा समझने वालो से गोली से निपटा जायेगा। लाॅ एण्ड आर्डर का पालन हर किसी को करना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था की स्थिति को चुस्त – दुरुस्त बनाये रखना, महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाना, शराब और गौ तस्करी के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करना, यातायात , पीड़ित एंव गरीब को न्याय दिलाना व अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आम लोगो के साथ बेहतर व्यवहार करने की नसीहत दी और कहा कि कानून का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। मीडिया से रूबरू होने से पूर्व नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र कलेक्ट्रेट पहुचकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से  औपचारिक मुलाकात की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी, रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह , प्रतिसार निरीक्षक एवं पीआरओ आदि मौजूद रहे।

✓ यूएस में 50 लाख प्रतिवर्ष की छोड़ दिए नौकरी!

पडोसी राज्य बिहार के राजधानी पटना के रहने वाले श्री संतोष मिश्र वर्ष 2011 में यू एस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ देश व समाज के लिए कुछ करने लेने की ठानी। उन्होंने 50 लाख रुपये सलाना का पैकेज छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी की और फर्स्ट अटेंप्ट में ही वर्ष 2012 में देश के सबसे बड़े एग्जाम को पास आउट किया । उनकी पहली पोस्टिंग अमरोहा जिले में हुई, जबकि दूसरी पोस्टिंग यूपी के अंबेडकर नगर जिले में बतौर एसपी के तौर पर हुई थी।

✓ अंतर्मन में जगी देश सेवा की भावना!

कुशीनगर के नवागत आईपीएस श्री संतोष मिश्र को समाज व देश सेवा की भावना विरासत मे मिली है उनके पिता लक्ष्मण मिश्रा आर्मी से रिटायर्ड हैं। मां गृहण हैं। उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना से पूर्ण कर पुणे यूनिवर्सिटी से मकैनिकल इंजीनियरिंग 2004 में कंप्लीट की। इसके बाद उनका चयन यूरोप की एक कंपनी में हो हुआ। 4 साल यूरोप में जॉब करने के बाद वह यूएस में जॉब शुरू किये। फिर करीब सात साल तक उन्होंने न्यूयॉर्क, यूरोप और इंडिया में 50 लाख के सालाना पैकेज पर काम किया, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा और पिता से विरासत मे मिली देश सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर वर्ष 2011 में न्यूयॉर्क की जॉब छोड़कर वापस हिन्दुस्तान आ गये और सिविल सर्विसेज की एक साल तैयारी करने के बाद सिविल सर्विस का एग्जाम दिया और 2012 में देश के सबसे बड़े एग्जाम को पास कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed