कुशीनगर/दिन प्रतिदिन धराशायी हो रहे ट्री गार्ड, पौधों के पेड़ बनने का सपना हो रहा चकनाचूर।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए “ट्री गार्ड” हो रहे धराशाही।
✓ सरकार द्वारा लगवाए जा रहे पौधों के पेड़ बनने का सपना अधर में लटका।
✓ यूपी के योगी सरकार ने 12 घंटे में 30 करोड़ पौधे रोपने का रिकार्ड बनाया।
✓ यूपी के योगी सरकार द्वारा वर्ष 2024 में कुल 35 करोड़ पौधे लगाए गए। सर्वाधिक 14 करोड़ पौधे वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा लगाया गया, वहीं ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा 12.59 करोड़ पौधे रोपित किए गए।
नेबुआ नौरंगिया :- प्रतिवर्ष शासन स्तर से लाखों रुपये की लागत से पौधरोपण किए जाते हैं, और इसके रख रखाव के लिए “ट्री गार्ड” भी लगाए जाने का मानक है, बीते वर्ष पेड़ भी लगे और “ट्री गार्ड” भी लगाये गये।
यूं तो वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष अभियान चलाकर वृक्षा रोपण किया जाता है, परन्तु लाखों खर्च करने के बाद भी पौधों का उचित ढंग से संरक्षण न होने के कारण धरती को हरियाली बनाने के सपने चकनाचूर होते नजर आ रहे हैं। पौधे लगने में देर भले ही हो या ना हो इन पौधों को सूखने में तनिक भी देर नहीं लगता। जिसका जीता जागता उदाहरण, नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के, खैरटिया शीतलापुर सिंचाई विभाग में वन विभाग पौधशाला के समीप नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग के दोनों तरफ गीरा “ट्री गार्ड” देखने को मिल सकता है।
पौधों की रखवाली में लगे “ट्री गार्ड” जगह जगह गीरे पड़े हैं, और उनमें लगे पौधे भी सूख चुके हैं, जो ट्री गार्ड खड़ा भी है तो पौधों के उपर झाड़ झंखाड़ चढ़कर लपेटे हुए हैं, जिससे “ट्री गार्ड” तो दिखते नहीं इसमें लगे हुए पौधे हैं भी, की नहीं कहा नहीं जा सकता। जहां वन विभाग पौधशाला के समीप, इस तरह विभाग के लोगों की नजरें हैं, तो अन्य जगह पौधारोपण किये हुए पौधों की हालत क्या होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता।
इस सम्बन्ध में खड्डा रेन्जर अमृता सिंह ने बताया कि, दिखवाती हूं पौधे लगवाकर ठीक करा दिया जाएगा।