कुशीनगर/सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा, आईआईटी व  फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान, संवार रहे भविष्य।

0
IMG-20250103-WA0010.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी

✓ गांव के प्रथम अधिकारी :- आनंद प्रकाश उपाध्याय इन्कमटैक्स कमिश्नर भारत सरकार।

✓ दो होनहार  शैलेष कुमार यादव व निकुंज निकम उपाध्याय आईआईटी छात्र।

✓ एक्शन डायरेक्टर दिलीप कुमार सहीत दर्जनों फ़िल्मी जगत के कलाकार इसी गांव के युवाओं में प्रेरणास्रोत।

ब्यूरो कुशीनगर :- बताते चलें कि जनपद के तहसील कसया के गांव सिधावे पठान पट्टी पचास बर्ष पहले से सैनिकों का गांव कहा जाता रहा है लेकिन अब इस गांव के युवाओं का रूझान उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा मेडिकल शिक्षा के साथ फिल्म सिटी के तरफ बढ़ रहा है जो अपने विद्या को देश विदेश में फैला रहे हैं तथा परिवार जनों समेत जिले व देशवासियों का मान बढ़ा रहे इस गांव के निवासी आनंदप्रकाश उपाध्याय पुत्र रामनरेश उपाध्याय भारत सरकार महाराष्ट्र पुणे में कस्टम कमिश्नर पद पर सेवाएं दे रहे हैं जो इस गांव के प्रथम युवा अधिकारी प्रेरणास्रोत है, इनके कामयाबी से उत्साहित युवाओं ने शिक्षा के प्रति जागरूक हुए तथा  इस गांव के प्रथम होनहार युवा शैलेष कुमार यादव पुत्र भगवन्त यादव आईआईटी गुवाहाटी से एमटेक कर अब आईआईटी पटना से पीएचडी छात्र है जो पटना भूविज्ञान पर्यावरण संरक्षण पर शोध कर रहे है।

शैलेश यादव

2024 में अंतर्राष्ट्रीयमंच  युवा इंजीनियर कांफ्रेंस जकार्ता इंडोनेशिया  में सम्मानित हुए हैं! तथा इसी गांव के होनहार छात्र निकुंज निकम उपाध्याय पुत्र  चन्द्र प्रकाश उपाध्याय  आईआईटी बीएचयू से केमिकल इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र है जो गांव के युवाओं में प्रेरणास्रोत बने हैं बताते चलें कि इस गांव में टेक्निकल एजुकेशन मेडिकल और इंजीनियरिंग डिप्लोमा डिग्री हेतु छात्र छात्राएं अध्ययनरत है पहले  इस गांव की पहचान प्रथम थल सेना में सैनिक के रुप में भूत पूर्व सूबेदार स्व रामदरश यादव ने बनाया जो गांव और युवाओं को प्रेरित कर सेना भर्ती की तैयारी में लगाये जिनके प्रेरणा से सूबेदार स्व रघुनाथ सिंह कैप्टन संजय सिंह सूबेदार रामनारायन यादव राजवन्त यादव सूबेदार रमाकांत यादव स्व रामजतन यादव सूबेदार महेंद्र यादव सुनील यादव सूबेदार अशोक सिंह सेना में सेवा किये जो अब रिटायरमेंट हो गये है अब इस गांव में सुबेदार तपनरायन यादव  सुमित सिंह पुत्र अशोक सिंह और सोनू प्रसाद पुत्र राम अवध ही सेना में सेवारत हैं।

निकुंज निकम उपाध्याय

इस गांव के प्रेरणास्रोत प्रथम फिल्म एक्शन डायरेक्टर दिलीप कुमार यादव पुत्र भीखम यादव जो भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के समधी है गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं इनके प्रेरणा से गांव के  दर्जनों युवा गोरख यादव विश्वनाथ कुशवाहा विनोद मद्धेशीया  राजकुमार कन्हैया यादव बबलू मद्धेशीया फिल्म सोनू यादव फिल्म एडिटर फाइईटर संदीप कुमार यादव फिल्म सिटी में कैमरा मैन फाइटर आदि कलाओं में अपना योगदान दे रहे है! इस गांव में चार सरकारी शिक्षक भी सेवा निवृत हो चुके है इस गांव के निवासीनी प्रथम महिला ग्राम प्रधान नेबुलवासदेवी ने गांव में शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन बनवाया जो सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं छोटे से गांव लगभग सौ घरों में बसा है ऐसे सराहनीय उर्जावान गांव को  सरकार और जनप्रतिनिधियों स्वयं सेवी संगठनों द्वारा प्रोत्साहित करने व शिक्षा खेल-कूद की सुविधा  प्रदान करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed