कुशीनगर :- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मद्देनजर रात्रि गस्त में पहुंचे एसपी कुशीनगर, संतोष मिश्रा।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ जरूर पढ़ें :- श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष………!

✓ जनपद के संवेदनशील डोल मेला मिश्रौली में रात्रि गस्त में पहुंचे एसपी सन्तोष मिश्रा।

✓ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कुशीनगर एसपी ने गस्त के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की किए अपील।

✓ गस्त के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि, डोल मेले के दौरान कोई किसी तरह का दुर्व्यवहार करते पाया गया तो उसे जेल भी जाना पड़ेगा।

पड़रौना, कुशीनगर :- जनपद में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को सही सलामत संपन्न कराने हेतु, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा आज रात्रि गस्त के दौरान मिश्रौली बाजार से पैदल चलकर विश्रामपट्टी की जनता से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व डोल मेले को सही सलामत संपन्न कराने का अपील किया गया! गस्त के दौरान श्री मिश्र ने बृद्धजनो के साथ साथ नवयुवकों से मुलाकात करते हुए उन्होंने सभी को समझाया कि “आप सभी मिलकर इस त्योहार को सफल बनाएं।

डोल मेले के मद्देनजर मिश्रौली में रात्रि भ्रमण करते एसपी कुशीनगर!

✓ इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए सख्त चेतावनी भी दी कि “डोल मेले के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी गलत हरकत करते पकड़ा जाता है तो उसे कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा। किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।

गस्त के दौरान लोगों से बात करते एसपी कुशीनगर!

✓ गस्त के दौरान बाजार में कुछ मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों से भी मिल कर उनसे “डोल मेला कब है” पूछते हुए समझाया और कहा की आप सभी को मिलकर मेले को सकुशल संपन्न करना है। वहीं इस रात्रि भ्रमण के दौरान दौरान एसपी कुशीनगर के साथ पड़रौना कोतवाल, सी ओ सदर, एसडीएम पड़रौना, व क्षेत्र के कुछ संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।

एसपी कुशीनगर ने किया लोगों से अपील!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed