कुशीनगर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का किया पर्दाफाश, एक स्कॉर्पियो वाहन सहित दो को दबोचा।

0
image_editor_output_image1211118795-1732798408685.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

कुशीनगर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का किया  पर्दाफाश, एक स्कॉर्पियो वाहन से तस्करी कर बिहार मे बेचने हेतु ले जायी जा रही 336 पैक फ्रूटी आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कीमत लगभग 12 लाख 35 हजार रुपये) के साथ दो शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार।

तमकुहीराज :- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री अमित सक्सेना के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28 नवंबर 2024 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा  02 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो वाहन सं0 BR01PC0006 से तस्करी कर बिहार मे बेचने हेतु ले जायी जा रही 336 पैक फ्रूटी आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 355/2024 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, ये लोग विभिन्न शराब की दुकानों से शराब खरीद कर इकट्ठा करके वाहनों के माध्यम से बिहार में ले जाकर शराब को उंचे दामों में बेच देते हैं।

✓ पंजीकृत अभियोग :- मु0अ0सं0 355/2024 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम!

गिरफ्तार अभियुक्त :- लालू कुमार पुत्र स्व0 सतहु राय साकिन चिन्तावनपुर थाना बलेसर जनपद वैशाली, बिहार
पवन कुमार पुत्र सकल राम साकिन मुहम्मदपुर सकरा थाना विभूतिनगर जनपद समस्तीपुर बिहार

✓ बरामदगी का विवरण :- 336 पैक फ्रूटी आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब व्हीस्की (प्रत्येक 180ml कुल 60.480 लीटर) कीमत लगभग 35 हजार रुपये एक स्कार्पियो वाहन संख्या BR01PC0006 अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed