कुशीनगर/एकतरफा प्यार में किशोरी की ना पर, चेहरे पर कीटनाशक फेंक कर डराने का प्रयास!
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ लड़कियों से छेड़ छाड़ मामले में ना का मतलब सिर्फ ना होता है, इससे इतर, होगी कार्रवाई : एस पी कुशीनगर
✓ कुशीनगर में मनचलों की खैर नहीं, जबरन छेड़ छाड़ की तो जेल जाना तय: एस पी कुशीनगर
कुशीनगर :- जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की ऊपर दो युवकों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दिया है। तहरीर के आधार पर थानाक्षेत्र की पुलिस टीम ने केस दर्ज दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी पर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। किशोरी के पिता ने थाना प्रभारी हनुमानगंज को मामले की लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र की पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश राय पुत्र शंभू राजभर व सूरज राजभर पुत्र नंद लाल राजभर निवासी ग्राम केरवानिया थानाक्षेत्र नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर के तौर पर हुई है।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि मुकेश राय पीड़ित किशोरी से एकतरफा प्रेम करता है और वह उससे बात चीत करना चाहता है। इसमें सफल नहीं होने पर आरोपी मुकेश ने अपने गांव निवासी सूरज के साथ मिलकर किशोरी के ऊपर केमिकल डालकर डराने की योजना बनाई, जिससे किशोरी डर कर उससे बात चीत करना शुरू कर दे। इसके लिए दोनों आरोपियों ने दुकान से घास में डालने वाला केमिकल खरीदकर उसमें पानी मिलाया और कोल्ड ड्रिंक के बोतल में भरकर बाइक से किशोरी के घर पहुंचे और उसके ऊपर डराने के उद्देश्य से बोतल का केमिकल फेंक दिया।
थानाक्षेत्र की पुलिस टीम ने बुधवार को दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
मामले में एस पी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला आया था। थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला या युवती के साथ छेड़खानी या अभद्रता करने का प्रयास करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। अगर महिला या युवती ना कहती है तो इसका मतलब केवल “ना” होता है, इससे इतर ऐसे लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहे।