कुशीनगर,,,,न्यायालय पेशी से फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल, हुआ गिरफ्तार।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.09.2024 को थाना कसया, थाना को0 पडरौना, साइबर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा हिरण्या मोड़ के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान न्यायालय से फरार अभियुक्त आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो व्यक्ति द्वारा कुछ दुर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वह घायल हो गया जिनकी पहचान देवाजीत उर्फ संजय यादव उर्फ राजा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम डिहियाँ पोस्ट महुवारी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर वर्तमान पता अनुरुद्धवा थाना कसया जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अभियुक्त देवाजीत उर्फ संजय यादव उर्फ राजा यादव पिता राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम डिहियाँ पोस्ट महुवारी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर हलमुकम अनुरुद्धवा थाना कसया जनपद कुशीनगर जो कि चोरी के मुकदमें में मा0 न्यायालय से फरार हो गया था एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा मु0अ0सं0 354/24, 337/19, 338/19 व 389/24 में इसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके विरुध्द जनपद जौनपुर व कुशीनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 589/2024 धारा 261,262,109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के 05 मुकद्दमें दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर मय टीम
2-प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पन्त साइबर थाना जनपद कुशीनगर मय टीम
3-प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम
4-स्वाट हे0का0 सनातन सिंह जनपद कुशीनगर मय टीम