कुशीनगर/दूसरे दिन पुलिस की कार्रवाई में 70 वांछित वारंटी गिरफ्तार, आरोपियों की कुल संख्या पहुंची 200 के करीब।
धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर
✓ गिरफ्तार आरोपियों में बुजुर्ग भी शामिल।
✓ वारंटियों के खिलाफ लगातार चलेगी कार्रवाई: एएसपी कुशीनगर
कुशीनगर :- कुशीनगर पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर विशेष अभियान चलाकर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में इनामिया गैंगस्टर, जिलाबदर, वारंटी व वांछित आरोपियों को किरफ्तार किया! पुलिस के लगातार दूसरे दिन की कार्रवाई में भी 70 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, पिछले 48 घंटों से चल रही पुलिस की कार्रवाई में कुल 191 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं। इससे जनपद के सभी वांछित वारंटि व आरोपी जो किसी मामले में दोषी या आरोपी पाए गए हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
जनपद में शनिवार को पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की जिसमें की 70 वांछित वारंटी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए वारंटी जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अलग अलग मामलों में वांछित थे जिनको कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया।
दूसरे दिन शनिवार को भी जिले के सभी 21 थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर इनामिया, गैंगस्टर, जिलाबदर और वांछित आरोपियों की धर पकड़ की गई। बीते 24 घंटे में जिला पुलिस की इस कार्रवाई में 70 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि पिछले 48 घंटों में कुल 191 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई के दौरान सबसे अधिक 13 वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी रामकोला थाना क्षेत्र से हुई जबकि कोतवाली पडरौना, जटहा बाजार, कोतवाली हाटा, कसया, चौराखास व विशुनपुरा थानाक्षेत्र में पांच पांच आरोपियों को गिरफ्तारी हुई। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र सेवरही एवं रविन्द्रनगर धूस में चार – चार, तुर्कपट्टी, तरया सुजान और हनुमानगंज में तीन – तीन, थाना अहिरौली बाजार और पटहेरवा में दो – दो तथा कुबेरस्थान, कप्तानगंज, तमकुहीराज, बरवापट्टी, खड्डा व नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक – एक वांछित वारंटी की गिरफ्तारी की गई है
एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर इनामिया, गैंगस्टर, जिलाबदर एवं वांछित, वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। माननीय न्यायालय के आदेश पर विशेष अभियान चलाकर पिछले दो दिनों में कुल 191 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शुक्रवार को 121 और शनिवार को 70 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।