“यूपी, बिहार से ‘फर्जी’ मतदाता लाकर…”: केजरीवाल के इस बयान पर जानिए कैसे मचा महाभारत।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
✓ दिल्ली चुनाव के बीच पूर्वांचल वोटरों को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को घेर दिया है. जानिए कैसे गरमाया मामला….!
नई दिल्ली :- अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर दिल्ली में महाभारत छिड़ गई है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘फर्जी” मतदाता पंजीकरण के लिए मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं के पंजीकरण के दावे के संबंध में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते देखा गया, जिनमें से कुछ ने केजरीवाल के आवास के पास सुरक्षा अवरोधक तोड़ने का प्रयास भी किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा अवरोधक तोड़ने से रोकने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया! केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ‘‘फर्जी” मतदाताओं को लाकर पंजीकृत करके मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच 13,000 नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किए जाने पर चिंता जताई थी।

शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि फर्जी मतदाता पंजीकरण के लिए इनमें से कई मतदाताओं को उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों से लाया गया है, यह हेरफेर चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करता है,” केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया की और पार्टी नेताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा की।

हालांकि, AAP सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली भाइयों का वोट न काटा जाए, इस बात की शिकायत करने वे लोग इलेक्शन कमीशन के पास गए थे. संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि केजरीवाल ने क्या गलत कहा है. उन्होंने बीजेपी पर उनके कार्यकर्ताओं का फर्जी वोट बनवाने की कोशिश का आरोप लगाया है. पूर्वांचल के लोगों के लिए कुछ नहीं कहा, वहीं बीजेपी के सभी बड़े नेता इसे लेकर आक्रामक हो गए हैं. मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

बीजेपी दिल्ली ने संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के बयानों को एकसाथ जोड़कर पोस्ट कर सच और झूठ को बेनकाब करने का दावा किया है, जाहिर है बीजेपी इस मामले में अब केजरीवाल को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही।