image_editor_output_image-1610112004-1738985618060.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी

✓ बेटे ने पिता की लाठी से मारकर कर दी निर्मम हत्या।

✓ 22 वर्षीय नवीन चौरसिया ने अपने 55 वर्षीय पिता राधेश्याम चौरसिया की लाठी से पीट कर की हत्या।

✓ सर पर तेज प्रहार से मौके पर ही 55 वर्षीय पिता की हुई मौत।

✓ मृतक राधेश्याम चौरसिया की हत्या की घटना से इलाके में मचा हड़कंप।

✓ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को लिया हिरासत में।

✓ पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए, पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

✓ जनपद में कसया थानाक्षेत्र के वार्ड न० 21 बुद्ध नगरी का है पूरा मामला।

✓ सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed