कुशीनगर,,,,शकुंतला इ.कॉलेज रविंद्रनगर धूस की 12वीं का छात्रा, ज्योति मिश्रा को एक दिन के लिए बनाया गया जिला प्रोवेशन अधिकारी।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ 12वीं की छात्रा ज्योति मिश्रा को एक दिन के लिए बनाया गया जिला प्रोवेशन अधिकारी।
✓ जनपद मुख्यालय स्थित शकुंतला इंटरमीडिएट कॉलेज में 12वीं की मेधावी छात्रा है ज्योति मिश्रा।
✓ एक दिन के लिए बनी जिला प्रोवेशन अधिकारी ज्योति मिश्रा द्वारा पूरे दिन कार्यालय के सभी कार्यों का किया गया संपादन।
कुशीनगर/यूपी :- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 15 सितंबर से 25 सितंबर के मध्य संलग्नक गतिविधियों के बिंदु संख्या तीन नायिका, बालिकाओं और महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रशासनिक पदों पर क्षेत्र की महिलाओं तथा मेधावी बालिकाओं ( छात्राओं ) को एक दिन की “सांकेतिक नायिका” अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को जनपद के शकुंतला इंटरमीडिएट कॉलेज रविंद्रनगर धूस की मेधावी छात्रा ज्योति मिश्रा पुत्री श्री अजय कुमार मिश्रा को एक दिन के लिए “सांकेतिक नायिका” के रूप में बतौर “जिला प्रोवेशन अधिकारी” नियुक्त किया गया। ज्योति मिश्रा के द्वारा आज कार्यालय के सभी कार्यों का संपादन किया गया, इस दौरान श्री विनय कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी, श्री प्रसिद्ध कुमार राहुल, वरिष्ठ सहायक श्रीमती रीता यादव, सेंटर मैनेजर “वन स्टाफ सेंटर” कुशीनगर आदि लोग उपस्थित रहे। मेधावी छात्र को एक दिन की ‘सांकेतिक नायिका’ जिला प्रोवेशन अधिकारी बनने पर उपहार स्वरूप डायरी व पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नोट :- “आपकी आवाज़ न्यूज” ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।