महज़ 3 हजार रुपये ने देदी ऐसी चिंता कि गंवानी पड़ी जान : IAS बनने का सपना देखने वाली अंजलि की दास्तां।
ब्यूरो रिपोर्ट/आपकी आवाज़ न्यूज :- अकोला के गंगानगर की रहने वाली अंजलि के काफी बड़े सपने थे. वो देश के लिए बहुत कुछ करना चाहती थी. पूरे सिस्टम को सुधारना चाहती थी, मगर सिस्टम ने उसकी जान ले ली. जानें क्यों दे दी उसने जान…..
✓ अंजलि की आत्महत्या ने सिर्फ उनके ही परिवार को नहीं बल्कि सभी मध्यम वर्गीय परिवार वालों को डरा दिया है!
यूपीएससी पास करने का सपना हर मेधावी स्टूडेंट देखता है! माता-पिता और परिवार अपने होनहार के सपनों को पूरा करने के लिए पेट काट-काट कर दिल्ली के कोचिंग सेंटर में भेजते हैं. मगर यूपीएससी की तैयारी कर रही अंजलि की आत्महत्या के मामले ने पूरे UPSC की तैयारी करने वाले छात्र-छात्रओं के लाखों परिवारों को हिला कर रख दिया है. UPSC की इस छात्रा ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की. वह मकान के बढ़े हुए किराये से परेशान थी।
✓ पुराने राजेंद्र नगर में हैं कई सारे कोचिंग सेंटर ! अंजलि का अधिकारी बनकर बत्तीवाली गाड़ी से चलने का सपना था, लेकिन सब सपने चकनाचूर हो गए. 23 जुलाई को एंबुलेस से आया उसका शव घरवालों को देखना पड़ा. अंजली अकोला के गंगानगर इलाके की रहने वाली थी. उसके पिता अनिल गोपालनारायण पुलिस विभाग में सिपाही हैं. दो साल पहले ही अंजलि दिल्ली पढ़ने आई, लेकिन बीते महीने 21 जुलाई को उसने ओल्ड राजिंदर नगर में अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
✓ अंजली ने क्या लिखा सुसाइड नोट में यह जानें
यूपीएससी का अंजलि का इस साल तीसरा प्रयास था. अंजली एक होनहार छात्रा थी. अंजली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “पीजी और हॉस्टल के मालिक छात्रों से केवल पैसे लूट रहे हैं और हर छात्र इसे वहन नहीं कर सकता. पीजी और हॉस्टल के किराए कम होने चाहिए. पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना. मैने बहुत कोशिश की डिप्रेशन से बाहर आने की, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. मेरा सपना था कि पहली ही कोशिश में UPSC क्लियर करूं. मुझे पता है कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है.” इसी के साथ अंजलि ने सुसाइड नोट में एक स्माइल भी बनाई. अपने दोस्तों और परिवार वालों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने हमेशा उसका साथ दिया. परिवार के मुताबिक उनके सब सपने चकनाचूर हो गए।
✓ आखिर अंजली क्यों थी परेशान जानें
अंजलि के साथ रहने वाली उसकी सहेली श्वेता ने बताया कि अंजलि बेसमेंट में 10 बाई 10 के कमरे में रहती थी, जिसका किराया 15 हजार से बढ़ाकर 18 हजार कर दिया गया था. इससे अंजलि परेशान थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला उनके संज्ञान में है और कानूनी कारवाई की जा रही है. इस घटना से साबित होता है कि होनहार और देश का भविष्य कितनी तकलीफों को सहकर अपने सपने पूरे करने में लगे हैं, लेकिन संसाधनों की कमी और बढ़ती मांग के सामने वे बेबस हो जा रहे हैं।