अंतरराज्यीय टप्पेबाजी/चोरी गैंग का हुआ पर्दाफाश, चोरी किए हुए ज्वेलरी व नगदी ( कुल कीमत दो लाख रुपए) के साथ चार महिलाओं को किया गिरफ्तार।
धनंजय कुमार पाण्डेय/आपकी आवाज न्यूज़
✓ बिहार राज्य से आकर कुछ महिलाएं कुशीनगर जनपद के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में ऑटो/ई-रिक्शा पर सवारी करते हुए महिलाओं को बहला फुसलाकर कर चोरी जैसी घटनाओं को दे रही हैं अंजाम।
✓ कुशीनगर जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष मिश्र ने सवारी करते समय लोगों को सचेत रहने की दी सलाह।
✓ कुशीनगर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा- सवारी करते समय अनजान लोगों से रहें सावधान।
कुशीनगर/उत्तर प्रदेश :- कुशीनगर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकार कसया कुशीनगर श्री कुंदन सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 2 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा देवरिया मोड़ के पास से बिहार से आकर कुशीनगर जनपद के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर ई रिक्शा में भोली भाली महिलाओं का ध्यान भटकाते हुए टप्पेबाजी करने वाली महिला गैंग की चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। यह महिलाएं जनपद के छोटे बड़े चौराहों पर ई-रिक्शा टेंपो जैसे गाड़ियों में सवारी बनाकर एक साथ बैठी थी और भोली भाली महिलाओं और औरतों को बहला फुसलाकर कर उनके साथ मित्रता का ढोंग करती थी और मौका मिलते ही उनके गहनें रुपए लेकर फरार हो जाती थीं। इनके कब्जे से चोरी की हुई ज्वेलरी व नगदी ( कुल कीमत लगभग दो लाख रुपए ) की बरामदगी की गई है! गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 621/2024, 303(2),317(2) बी.एन.एस. पंजीकरण करते हुए अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
✓ क्या है इनके अपराध करने का तरीका
पकड़ी गई चारों महिलाएं बिहार से आकर कुशीनगर के कस्बा तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ई-रिक्शा में सवारी के रूप में बैठी भोली-भाली लड़कियों और महिलाओं का ध्यान भटकाकर उनके गहनें, रुपए और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थीं।
✓ गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम व पता
1- यशोदा देवी पत्नी रामपत सकिन – कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार।
2- प्रियंका पुत्री मंगरू सकिन – कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार।
3- करिशा पुत्री राजकुमार सकिन – कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार।
4- ऐश्वर्या पुत्री तपेश्वर सकिन – कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार।
इसी क्रम में जनपद के कई थानों से कुल 118 वारंटीयों को भी किरफ्तार किया गया है।