कुशीनगर में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार।

0
image_editor_output_image75213564-1733402225011.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

कुशीनगर :- अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद पीकप वाहन मय 89 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये के साथ 03 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्सण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 04 दिसंबर 2024 को सीसी रोड बन्तीनगर कस्बा सेवरही के पास से थाना सेवरही पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों 1-सुमित कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता सा0 वार्ड नं0-13 शास्त्रीनगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर 2-रंजन कुमार पुत्र विजय बहादुर चौधरी सा0 विन्दवलिया थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज, बिहार 3-मो0 एखलाख हुसैन पुत्र स्व0 अब्दुल मजीद ग्राम केशवपुर कोरर थाना थावे जनपद गोपालगंज, बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद पीकप वाहन व एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल मय 89 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 03 अदद एन्ड्रायड मोबाईल फोन (कुल करीब 14 लाख 95 हजार रूपये/-) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 396/24 धारा 60/72 आब0 अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

✓ पंजीकृत अभियोग।
मु0अ0सं0 396/24 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

✓ गिरफ्तार अभियुक्तगण।


सुमित कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता सा0 वार्ड नं0-13 शास्त्रीनगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, रंजन कुमार पुत्र विजय बहादुर चौधरी सा0 विन्दवलिया थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज, बिहार, मो0 एखलाख हुसैन पुत्र स्व0 अब्दुल मजीद ग्राम केशवपुर कोरर थाना थावे जनपद गोपालगंज, बिहार

✓ बरामदगी का विवरण।

1- 59 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (आफिसर च्वाईस) व 30 पेटी 08 पीएम फ्रुटी (कुल शराब की कीमत लगभग 05 लाख रूपये/-)
2-01 अदद पीकअप वाहन सं0-BR29GA1672 (कुल कीमत लगभग 08 लाख रूपये/-)
3-एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर वाहन सं0-BR28AC4849 (कुल कीमत लगभ 1 लाख 20 हजार रूपये/-)
4-03 अदद एन्ड्रायड मोबाईल फोन भिन्न भिन्न ब्राण्ड की (कुल कीमत लगभग 75,000/- रूपये।)

✓ बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम।

थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, हे0का0 मानवेन्द्र सिंह, हे0का0 बच्चेलाल यादव, का0 सत्यम सिंह, का0 शुभम यादव, का0 विशाल सरोज थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed