किसान इंटर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में आज “अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस” का किया गया आयोजन।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ प्रार्थना सभा के अंतर्गत सभी छात्र/छात्राओं एवं रासेयो के स्वयंसेवियों को मेडिटेशन के बारे में दी गई जानकारी।
कुशीनगर :- किसान इंटर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत “अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस ” का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के अंतर्गत सभी छात्र/छात्राओं एवं रासेयो के स्वयंसेवियों को मेडिटेशन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षक लेखराज सिंह ने कहा कि नियमित ध्यान करने से भागदौड़ भरी जीवन में एक विराम और स्थायित्व की प्राप्ति होती है।साथ ही योग और प्राणायाम से विभिन्न प्रकार के बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रशिक्षिका सीमा सिंह ने बताया कि प्रतिदिन ध्यान करने से मानसिक स्वास्थ्य एवं आंतरिक ऊर्जा प्राप्त होता है।संसार के सभी लोगों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेडिटेशन ऋषि महर्षियों द्वारा दिया गया वरदान है जो मानव जीवन को स्वस्थ बनाने तथा मानसिक रूप से स्थिर तथा शांतिप्रिय जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी ध्यान और योग एवं प्राणायाम का लाभ उठाया। प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने आगत प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।