अंतर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का हुआ पर्दाफाश।
डी.के.पाण्डेय/आपकी आवाज़ न्यूज
कुशीनगर, चोरी की हुई पांच मोटरसाइकिल ( कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए) व एक अदद अवैध हथियार के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार।
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष मिश्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी, के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 5 अगस्त 2024 को बलियावा भगत की पुलिया के पास से थाना चौरा खास पुलिस टीम द्वारा चोरी 5 मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध चाकू की बरामदगी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर मु.अ.स. 139/2024, धारा 317(2)/317(5) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
✓ क्या है इनके अपराध करने का तरीका?
उक्त चोरों ने पूछ ताछ में बताया कि – पहले हम लोग वाहनों को रैकी करते हैं, फिर मौका पाते ही गाड़ियों को उठा लेते हैं और उसे काम कीमतों में बेंच देते हैं। चोरी की वाहनों में क्रमशः – हीरो HF डीलक्स रंग काला UP 57 AC 9978 , हीरो HF डीलक्स काला बिना नम्बर प्लेट को कसया क्षेत्र के सपहा बाजार से चुराया था एक पल्सर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, एक सुपर एक्सप्लेंडर रंग लाल बिना नम्बर प्लेट, एक हीरो HF डीलक्स रंग हरा नम्बर प्लेट टूटा हुआ को चौरा खास के बाडू चौराहे से उठाया था ।
✓ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता।
1- सद्दाम अली पुत्र मुशाफिर अली सा. सरगटिया थाना कसया जनपद कुशीनगर।
2- अभिषेक यादव पुत्र रमेश यादव सा. कछुहिया थाना कसया जनपद कुशीनगर।
3- मनीष प्रजापति पुत्र राजकुमार प्रजापति सा. विशुनपुरा थाना कसया जनपद कुशीनगर है।