सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की हार्ट अटैक से मौत।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा टीम में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, इंस्पेक्टर उमराव सीएम की सुरक्षा टीम में नाइट ड्यूटी में तैनात थे।
उत्तर प्रदेश :- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा टीम में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, इंस्पेक्टर अखिलेश सीएम योगी की सुरक्षा टीम में नाइट ड्यूटी पर तैनात थे, उनकी तबीयत बिगड़ने पर सीएम आवास की टीम उन्हें डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी और एसजीपीजीआई लेकर गई, हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी, पीजीआई की चिकित्सा टीम ने यूपी पुलिस के निरीक्षक अखिलेश उमराव को मृत घोषित कर दिया।
इस महीने के पहले सप्ताह में यूपी पुलिस के एक अन्य जवान की भी मौत हार्ट अटैक से हुई थी, अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने में तैनात दारोगा राकेश पाण्डेय को बाजार में फ्लैग मार्च के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, आनन-फानन में साथी पुलिसकर्मी उन्हें संग्रामपुर सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो गई थी।