कुशीनगर में प्रभारी मंत्री के प्रेसवार्ता मे विधायक असीम कुमार पत्रकारों से भिडें, मंत्री ने मांगी माफी।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ डॉक्टर पुष्कर यादव प्रकरण मे भाजपा एलायंस के
तमकुही विधायक डॉक्टर असीम कुमार पर भड़के जिले के पत्रकार।
✓ नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर पुष्कर यादव मामले में पक्षपात कर रहे थे, विधायक डॉक्टर असीम कुमार….!
✓ विधायक के रवैये से क्षुब्ध होकर बीजेपी के कुशीनगर प्रभारी मंत्री ने जनपद के पत्रकारों से माफी मांगी….!
✓ विधायक समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ किया धक्का मुक्की।
✓ क्या है पूरा मामला?
पड़रौना से जटहां रोड पर स्थिति नव जीवन ज्योति हॉस्पिटल मे बिना बीमारी के ही मरीजों की सर्जरी कर दी जा रही थी, कारण था सिर्फ भारी भरकम धन-उगाही करना। इस हॉस्पिटल के एजेंट और उनके स्टॉफ के द्वारा ऐसे लोगों को टारगेट किया जा रहा था , जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, मरीजों को हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए छोटे-छोटे हेल्थ सेंटरों से लेकर बड़े अस्पतालों तक के बीच भ्रष्टाचार की एक लंबी कड़ी बनी हुई थी! जिसकी जानकारी पत्रकारों को हुई, लेकिन इस जघन्य कृत्य का कोई पर्दाफाश करने क़ी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। फिर दैनिक भास्कर के जाबाज पत्रकारों के स्टिंग ऑपरेशन ने डॉ.पुष्कर यादव क़ी पोल खोल दी! उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के पड़रौना नगर से जटहां रोड पर मटिअरवा स्थित “नव जीवन ज्योति हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड” के मालिक डॉ. पुष्कर यादव से भेष बदलकर दैनिक भास्कर के एक जाबाज रिपोर्टर ने बिहार का एक हेल्थ सेंटर संचालक बनकर हॉस्पिटल से डील की।
चूंकि इस हॉस्पिटल में बिहार से भी बड़ी संख्या में मरीजों को लाया जा रहा था, पहले डॉक्टर पुष्कर यादव से हुई पूरी डील पढ़िए!
पत्रकार/एजेंट – बिहार के बगहा में हमारा हॉस्पिटल है। हमारे पास स्पेशलिस्ट सर्जन नहीं हैं, आप क्या मदद कर सकते हैं।
डॉक्टर – मरीज भेजिए, आप जैसा चाहेंगे हो जाएगा, आयुष्मान कार्ड के मरीज भी आपके पास आते हैं।
पत्रकार/एजेंट – आयुष्मान कार्ड तो बिहार में खूब बन रहा है, मरीज भी बहुत आते हैं, हमारे पास तो बल्क में मरीज हैं।
डॉक्टर – एम्बुलेंस से भेज दीजिए, बाकी हम लोग आपस में समझ लेंगे।
पत्रकार/एजेंट- हमारे पास स्टोन से लेकर यूट्रस तक के मरीज आते हैं।
डॉक्टर पुष्कर यादव – आप सभी को भेजिए आयुष्मान कार्ड से इलाज हो जाएगा।
पत्रकार/एजेंट – बिहार में यूट्रस के ऑपरेशन को लेकर सख्ती है, आप कैसे कीजिएगा।
डॉक्टर पुष्कर यादव – आप पथरी की रिपोर्ट बनवा लीजिएगा, हम यूट्रस का ऑपरेशन कर देंगे।
पत्रकार/एजेंट – हम तो स्टोन दिखा देंगे, लेकिन निकालना तो यूट्रस ही होगा।
डॉक्टर पुष्कर यादव – हां हां हो जाएगा, हम पथरी दिखाकर ही यूट्रस की सर्जरी करेंगे, बस आप अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट बनवा लीजिएगा।
पत्रकार/एजेंट – सर्जरी कौन करता है।
डॉक्टर पुष्कर यादव – हम भी करते हैं, सीनियर सर्जन डॉ.बी पी सिंह भी करते हैं।
पत्रकार/एजेंट – आयुष्मान कार्ड वाले ऐसे बहुत लोग हैं, जो चाहते हैं सिर्फ पैसा मिल जाए।
डॉक्टर पुष्कर यादव – हो जाएगा, बवासीर दिखा दीजिएगा।
पत्रकार/एजेंट – स्टोन की रिपोर्ट बनवा लें तो भी आयुष्मान कार्ड वाला पैसा निकल जाएगा? दोबारा जांच पड़ताल तो नहीं होगी।
डॉक्टर पुष्कर यादव – नहीं जांच नहीं होगी, हम मैनेज कर लेते हैं सब।
पत्रकार/एजेंट – स्टोन वाले में कैसे होगा? सर्जरी करनी होगी या ऐसे ही पैसा मिल जाएगा।
डॉक्टर पुष्कर यादव – आप यूरेटर या ब्लैडर में पथरी की रिपोर्ट बनवाइएगा, हमारे यहां डॉ.प्रशांत रंजन गुप्ता सर्जरी करते हैं! वह MCH हैं, आयुष्मान में उनकी फोटोग्राफी होती है, वह सब कर देते हैं।
पत्रकार/एजेंट – इतनी सख्ती है तो हम लोग अपना काम कैसे करा पाएंगे।
डॉक्टर पुष्कर यादव – हो जाएगा, हम पहले पत्थर डाल देंगे, फिर सर्जरी कर निकाल लेंगे।
पत्रकार/एजेंट – पहले पथरी डाली जाएगी क्या?
डॉक्टर पुष्कर यादव – हां, छोटा सा पत्थर यूरिन के रास्ते डालेंगे, इसके बाद सर्जरी कर उसे निकाल देंगे! इसमें कोई फंसेगा नहीं, न आप फंसिएगा और ना ही हम फसेंगे।
पत्रकार/एजेंट – मेरे मरीज को पत्थर डालने से कोई नुकसान तो नहीं होगा?
डॉक्टर पुष्कर यादव – छोटा सा पत्थर डाला जाएगा, कोई दिक्कत नहीं होगी, स्क्रीन पर पत्थर बड़ा दिखाई देगा। 1mm का स्टोन 10mm का दिखाई देता है।
पत्रकार/एजेंट – हमारे यहां गैस के बहुत मरीज आते हैं, पथरी की फर्जी रिपोर्ट बनवाकर आपके पास भेज सकते हैं?
डॉक्टर पुष्कर यादव – लाइए आयुष्मान में भर्ती करके निकाल लिया जाएगा, कोई दिक्कत नहीं होगी, बस मरीज को आप संभालिएगा।
पत्रकार/एजेंट – ऐसे मरीजों में पत्थर आपको ही डालना पड़ेगा।
डॉक्टर पुष्कर यादव – हां-हां हो जाएगा, आप बस मरीज को सेट कीजिए और फर्जी पथरी की रिपोर्ट के साथ भेज दीजिएगा, बाकी हम पत्थर डलवाकर निकाल लेंगे।
पत्रकार/एजेंट – कितना मिल जाएगा एक मरीज पर?
डॉक्टर पुष्कर यादव – स्टोन के लिए हमें सरकार से 28 हजार मिलता है, 10 प्रतिशत तो कट ही जाता है, यह सब करने का तो 12 हजार रुपए सर्जन ले लेता है! बाकी दवा और अन्य खर्च है। हम आपको 3 हजार रुपए दे देंगे, केस बढ़ाइए, कमीशन बढ़ जाएगा।
पत्रकार/एजेंट – आयुष्मान वाले सर्जन डॉ.प्रशांत रंजन गुप्ता इसका विरोध तो नहीं करेंगे?
डॉक्टर पुष्कर यादव – उनकी डिग्री और फोटो लगती है, वही हमारे यहां यह काम करते हैं, इसलिए वह कोई विरोध नहीं करेंगे, आप पूरी तरह से निश्चिंत रहिए।
पत्रकार/एजेंट – कहीं से मामला फंसेगा नहीं न?
डॉक्टर पुष्कर यादव – सब हो जाएगा, आप मरीज भेजिए, रिपोर्ट में गुर्दे या ब्लैडर में स्टोन दिखाईयेगा।
पत्रकार/एजेंट – सर रिपोर्ट तो हम बनवा देंगे, लेकिन पथरी आपको ही डालना होगा।
डॉक्टर पुष्कर यादव – आप निश्चिंत रहिए, आप बस मरीज लाइए, यहां सब मैनेज हाे जाएगा, अगर एम्बुलेंस नहीं हो तो कॉल कीजिएगा, हम यहां से एम्बुलेंस भेज देंगे, हमारे यहां 70 प्रतिशत मरीज बिहार से आते हैं।
पत्रकार/एजेंट – हम मरीज भेजेंगे तो कैसे पता चलेगा कि पथरी डालने वाला केस है? कोई कोड बताना होगा, आप कैसे डॉक्टर को मैनेज करेंगे?
डॉक्टर पुष्कर यादव – आप रिपोर्ट बनवा लीजिएगा, मरीज को बताइएगा कि पथरी की वजह से दर्द हो रहा है। हम यहां पथरी बड़ा दिखाकर सर्जरी कर लेंगे, पेशाब के रास्ते पथरी डाल देंगे, फिर निकाल लिया जाएगा। हम सर्जन से पहले बात कर लेंगे।
डॉक्टर से डील के बाद हम ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर को खोज रहे थे, जहां फर्जी रिपोर्ट तैयार होती हैं। बगहा के मधुबनी प्रखंड के बांसी बाजार स्थित डायमंड अल्ट्रासाउंड सेंटर और सिया अल्ट्रासाउंड सेंटर फर्जी रिपोर्ट बनाने को तैयार हो गए।
हम एक साथी को लेकर बगहा के सिया अल्ट्रासाउंड पहुंचे। जांच सेंटर के संचालक को बताया कि मरीज को पथरी नहीं है, बस यूरेटर में पथरी दिखानी है।
सेंटर संचालक ने हमारे साथी को पानी पीने को कहा, 18 मिनट जांच की, उसके 15 मिनट बाद हमारे हाथ में 7.3 एमएम स्टोन वाली रिपोर्ट आ गई! मात्र 2 हजार रुपए में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने हमारे साथी को जिसे कोई स्टोन नहीं था, उसकी स्टोन की फेक रिपोर्ट बना दी।
जिस साथी की फर्जी रिपोर्ट बनाई गई थी, उसे कोई स्टोन नहीं है, ये साबित करने के लिए हम बगहा के बांसी स्थित श्री साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे। यहां हमने डॉक्टर से यह बोलकर जांच कराई कि किसी अल्ट्रासाउंड सेंटर ने स्टोन बताया है, आप अच्छे से जांच कर लीजिए। डॉक्टर ने 40 मिनट तक स्टोन को तलाशा, लेकिन पेट के किसी भी अंग में कोई स्टोन नहीं दिखाई दिया।
डॉक्टर पुष्कर यादव से डील के मुताबिक, मरीज को आयुष्मान कार्ड के साथ ऑपरेशन के लिए ले जाना था। जिस साथी को दैनिक भास्कर के पत्रकार ने इस पड़ताल में शामिल किया था, उसके पास आयुष्मान कॉर्ड नहीं था। काफी तलाश के बाद पत्रकारो को एक ऐसे सेंटर का पता चला जहां से 300 रुपए में आधार और आयुष्मान कार्ड तैयार हो जाता है।
बगहां के बांसी क्षेत्र स्थित कंप्यूटर सेंटर के संचालक ने पहले मना कर दिया लेकिन बाद में डॉक्टर पुष्कर यादव और जांच सेंटर की पूरी रिपोर्ट दिखाने के बाद वह तैयार हो गया और उसने 5 लोगों के नाम से जाली आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाकर ऑपरेशन करवाने के लिए तैयार हो गया!
इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद पुरे कुशीनगर मे आग क़ी तरह फ़ैल गईं और पत्रकार और पब्लिक प्रशासन से डॉक्टर पुष्कर यादव पर कार्यवाही क़ी मांग कर रहे उसी संबध मे डॉक्टर पुष्कर यादव को बचाते दिखे तमकुही विधायक असीम अरुण जिस पर पत्रकारों ने हंगामा खड़ा कर दिया!
फिर भाजपा प्रभारी मंत्री को माफ़ी मांगनी पड़ी।
कुशीनगर:- सूबे के कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री व भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह की प्रेसवार्ता में सेवरही विधायक डाॅ.असीम कुमार पत्रकारों से भिड गये। हुआ यह कि प्रभारी मंत्री पत्रकारो के सवालो का जबाब देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान पत्रकारों द्वारा उठाये गये आयुष्मान कार्ड पर फर्जी तरीके से आपरेशन और भुगतान के सवाल पर प्रभारी मंत्री जबाब दे रहे थे, तभी तमकुहीराज विधायक असीम कुमार आरोपी चिकित्सक के बचाव मे बोलने लगे, जिस पर पत्रकार भडक उठे और हो-हल्ला के बाद स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी, हालाकि प्रभारी मंत्री सभी को शांत कराते रहे, और विधायक के इस दुर्व्यवहार पर पत्रकारों से माफी मांगकर मामले को सलटाने का प्रयास किया।
चूंकि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कुशीनगर के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे, अपने दौरे के दुसरे दिन शुक्रवार को पडरौना नगर के एक होटल में यूपी दिवस के अवसर पर मीडिया से रुबरु होकर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत पड़रौना नगर के जटहा रोड मटिहरवा स्थित नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक व डाॅ. पुष्कर यादव द्वारा बिहार के बेतिया के अल्ट्रासाउंड संचालक से फर्जी रिपोर्ट बनाने व आयुष्मान कार्ड पर फर्जी ऑपरेशन करने के वायरल वीडियो के संबंध में पत्रकारों द्वारा उठाये गये मुद्दे पर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जबाब दे रहे थे तभी बीच में हस्तक्षेप करते हुए वायरल वीडियो की सत्यता पर तमकुहीराज विधायक डॉ.असीम कुमार ने सवाल खड़ा कर दिया। विधायक असीम कुमार ने यह तर्क देते हुए कहा कि जब तक वीडियो की एडिटिंग की जांच नहीं हो जाती डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई ठीक नहीं होगा। विधायक डॉ.असीम कुमार द्वारा यह कहने पर कि स्टिंग ऑपरेशन में जो आवाज है, उसमें छेड़छाड़ की गई है, इस पर पत्रकार भड़क उठे और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधायक के समर्थको द्वारा जहां पत्रकारों से धक्का-मुक्की किया गया, वही विधायक असीम कुमार भी पत्रकारों को अपने अधीन करने के लिए मंच से उठकर पत्रकारों के समीप चढकर बोलने लगे। तकरीबन पन्द्रह मिनट तक हो-हल्ला के बाद माहौल शान्त हुआ। अंत मे प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से माफी मांगते हुए कहा कि यहाँ से कलेक्ट्रेट जाकर समीक्षा बैठक लेगें, सीएमओ से जाँच रिपोर्ट की जानकारी लेने के बाद मीडिया को उक्त जांच के बारे में अवगत कराएंगे।
✓ पत्रकार वार्ता में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड।
यूपी दिवस पर सरकार की उपलब्धि गिनाने व पत्रकारो के सवाल का जबाब देने के लिए नगर के एक होटल में आयोजित प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पत्रकार वार्ता मे भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। हालांकि प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता शुरू करने से पूर्व अपने सभी कार्यकताओं को बाहर जाने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके प्रभारी मंत्री के निर्देश को ठेंगा दिखाकर भाजपा कार्यकर्ता प्रेसवार्ता मे मौजूद रहे। नतीजतन पत्रकार वार्ता और कार्यकर्ता बैठक में अन्तर ढूढना काफी मुश्किल लग रहा था।