कुशीनगर/आज पटेरहा मंगलपुर में राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह की मौजूदगी में अन्त्येष्टि स्थल का भूमि पूजन किया।

संवाददाता, धनंजय कुमार पाण्डेय, कुशीनगर
✓ कुशीनगर जिले में विशुनपुरा ब्लॉक के पटेरहा मंगलपुर में अंत्येष्टि स्थल का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
✓ भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद मा. कुंवर आरपीएन सिंह और सदर विधायक मनीष जायसवाल भी रहे मौजूद।
✓ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद मा.कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि, “मैं वादा नहीं, काम में करता हूं विश्वास।
देखें भूमि पूजन कार्यक्रम का पूरा विडियो
कुशीनगर :- जनपद में विशुनपुरा ब्लाक के गांव पटेरहा मंगलपुर में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह, सदर विधायक मनीष जायसवाल और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वरूण राय ने संयुक्त रूप से गांव के दुर्गा मंदिर पोखरे पर अन्त्येष्टि स्थल का मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि मैं वादा नहीं, काम में विश्वास करता हूं। सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने की जरूरत है! कार्यकर्ता मजबूत नहीं तो पार्टी भी आगे नहीं बढ़ सकती। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास पार्टी का पर्यायवाची है, डबल इंजन की सरकार की बदौलत कुशीनगर में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, और विकास के क्रम में कोई भी गांव पक्की सड़क से अछूता नहीं रहेगा। इतना ही नहीं बहुत जल्द ही कुशीनगर को पासपोर्ट आफिस की सौगात भी मिलने जा रही है। जिपंस प्रतिनिधि वरूण राय ने कहा कि विकास हमेशा सुख देता है, भाजपा अनवरत विकास को गति दे रही है। सड़क, शौचालय, अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण भी विकास के कड़ी में शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दीक्षित के द्वारा किया गया। वहीं ग्राम प्रधान आद्या राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशुनपुरा दिनेश राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार, ओमप्रकाश दूबे, प्रधान गुड्डू उपाध्याय, दीलीप राय, सत्यप्रकाश गुप्ता, मोहन गुप्ता, अनिल कुशवाहा, दीनबंधु उपाध्याय, बासुदेव राय, राजकुमार आदि संभ्रांत लोग मौके पर मौजूद रहे।