पोस्ट ऑफिस में आधार अपडेशन के नाम पर आम जनता की जेब हो रही ढीली।

0
image_editor_output_image1996169410-1736777677687.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर सम्पर्क सूत्र 9838262311

✓ आधार केंद्र पर हर दिन भारी तादात में पहुँचते है लोग।

✓ अपडेशन के नाम तय शुल्क से अधिक मनमाने तरीके से होती है धनउगाही, प्राप्ति रशीद भी मिलना टेढ़ी खीर।

पडरौना :- जनपद में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके आधार कार्ड में कहीं न कहीं थोड़ी बहुत त्रुटियां हैं या फिर उनको अपना पता, जन्मतिथि अथवा अन्य विवरण का संशोधन कराना है। शासन के निर्देश के अनुसार आधार कार्ड में विवरण का अद्यतन या संशोधन के लिए डाकघर, बैंक और अन्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां आधार कार्ड धारक जाकर एक निश्चित शुल्क देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
पडरौना नगर के प्रधान डाकघर में संचालित हो रहे आधार सुधार केंद्र में आधार संशोधन के लिए सुबह से ही कार्ड धारकों की लंबी कतारें लग जाती हैं। जिले के दूर दराज इलाकों से हर दिन सौ से अधिक कार्ड धारक अपना बहुमूल्य समय निकल कर यहां पहुंचते हैं। लेकिन ज्यादातर कार्डधारक तो अधिक भीड़ होने के कारण अपडेशन का काम कराए बिना ही बैरंग अपने घरों को लौट जाते हैं। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से आई एक महिला ने बताया कि वह आधार संशोधन कराने के लिए चार बार प्रधान डाकघर पडरौना आई, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण उसका आधार कार्ड संशोधन नहीं हो पाया, और वो हर बार भीड़ के चलते अपने नंबर का इंतजार करते करते वापस आना पड़ा! उक्त महिला से जब यह पूछा गया कि आधार में सुधार कराने के लिए वहां कितना शुल्क मांगा गया तो उसने बताया कि उनके दो बच्चे थे प्रत्येक बच्चे का दो दो सौ रुपए का शुल्क बताया गया था।

✓ आधारकार्ड संशोधन में कब और कितना देना होता है शुल्क?

1- आधार कार्ड में डेमोग्राफ़िक जानकारी अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है, इसमें नाम, लिंग, जन्मतिथि, और पता शामिल होता है।

2- आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने के लिए 100 रुपये का शुल्क लगता है, इसमें फ़िंगरप्रिंट, आइरिस, और फ़ोटो शामिल होता है।

3- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने या अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है।

4- आधार कार्ड में फ़ोटो अपडेट करने के लिए 100 रुपये का शुल्क लगता है।

✓ बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज!

बाल आधार कार्ड पांच साल तक वैध रहता है, पांच साल की उम्र होने पर, बच्चों के कार्ड को फिर से सक्रिय करने के लिए अपना बायोमेट्रिक डेटा देना होता है, इसके बाद, उन्हें 15 साल की उम्र होने पर फिर से अपना बायोमेट्रिक अपडेट करना होगा।

✓ क्या कहते हैं प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर।

निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए लेने के मुद्दे पर जब प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर श्री ललित प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, आस पास के कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा ऐसा किया जाता है जो अधिक पैसे लेकर लोगों से ठगी का काम करते हैं, अभी कुछ दिन पहले ही इस तरह की बात सामने आई थी जीसकी शिकायत 112 पर की गई थी। पोस्टऑफिस के स्टाफ द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है।

✓ आम जनता से विशेष आग्रह!

आधार सुधार केंद्रों पर किसी भी व्यक्ति से अगर निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए लिया जाता है तो इसकी शिकायत तुरंत ब्रांच मैनेजर या डाकघर के पोस्ट मास्टर से अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed