कुशीनगर/जाली नोट कांड में कोर्ट ने माना, पुलिस फर्द में है लोचा।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
कुशीनगर/पिछले एक महीने से चल रहे जाली नोट कांड में पुलिसिया कहानी का कटाक्षेप शुक्रवार को कोर्ट ने खुद कर दिया और प्रकरण में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कुशीनगर जाली नोट मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस की केस डायरी, एफ आई आर और फर्द बरामदगी पर बनावटी, मनगढ़ंत और एंटीटाइम होने की संभावना जताई है।
जनपद के तमकुहीराज थानाक्षेत्र की पुलिस ने बीते महीने में एक जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 14 लोगों को आरोपी बनाते हुए 10 आरोपियों की गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य को थानाक्षेत्र की पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 24 सितंबर 2024 को सेवरही थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया। गैंग के अन्य तीन आरोपी फरार बताए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से रुपए 5.62 लाख के जाली नोट, तीन हजार रुपए की नेपाली मुद्रा, अवैध हथियार, सिमकार्ड आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस टीम ने न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शशि के न्यायालय में हुआ। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से दाखिल किए गए फर्द बरामदगी और एफ आई आर व केस डायरी में मौजूद अन्य साक्ष्यों के अवलोकन के बाद इस बनावटी, मनगढ़ंत और एंटी टाइम होने की संभावना जताते हुए मामले में आरोपियों की जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए रिहा करने का आदेश दिया।