बदलापुर यौन शोषण मामले में बॉम्बे हाइकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने खुद लिया मामले का संज्ञान।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज

✓ स्कूल के एक शख्स द्वारा दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आने के बाद बदलापुर में मंगलवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ. नौबत ये आन पड़ी कि बुधवार को शहर में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।

सच दिखाने को संकल्पित

मुंबई :- महाराष्‍ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना से हर कोई गुस्से में है. इस मामले का बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है! बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई हो रही है, कोर्ट में अभी तक एडवोकेट जनरल नहीं आये है, कोर्ट ने सरकारी वकील से FIR की कॉपी मांगी है और इस केस से जुड़े दस्तावेज लाने के लिए कहा है, याचिका पर गुरुवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ के समक्ष सुनवाई तय की गई थी।

✓ क्या है पूरा मामला?

बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया. इस घटना को लेकर राज्य में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है और बदलापुर में गुस्साए नागरिकों ने ट्रेन रोकी और स्कूल में तोड़फोड़ की. जिसके बाद उपद्रवियों पर भी कार्रवाई की गई. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत संज्ञान लिया. इस मामले का संज्ञान लेते हुए सुमोटो याचिका दायर की गई है।

✓ 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान!

बदलापुर यौन शोषण मामले पर बवाल बढ़ता जा रहा है. महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद (MVA Called Maharashtra Band) का ऐलान किया है. महाराष्ट्र में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्यचार, रेप की घटनाओं और सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. घटना से गुस्साए लोगों ने बदलापुर में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

✓ करीब 300 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज!

बच्चियों से यौन शोषण की घटना को लेकर 20 अगस्त को हजारों लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था, इस दौरान विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो उठा, 10 घंटे से ज्यादा लोकल ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही, हंगामे में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था! हंगामे के दौरान 17 पुलिसकर्मी घायल हुए, पुलिस ने करीब 300 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की, 70 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed