लखीमपुर में XEN के भ्रष्टाचार का खुला पोल, पद का दुरुपयोग कर भाई को दिलाया करोड़ों का काम।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ लखीमपुर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया सामने।
✓ XEN जल निगम योगेंद्र कुमार नीरज पर लग रहा गंभीर आरोप।
✓ XEN ने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों का काम भाई को दिलवाया।
✓ जल जीवन मिशन में काम कर रही बड़ी फर्म पर दबाव डाला।
✓ 200 से ज्यादा परियोजनाओं पर काम भाई को दिलवाया।
✓ नियमों की अवहेलना करते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर भाई को दिलाया करोड़ों का काम।
✓ शिकायतकर्ता ने जल निगम के उच्चाधिकारियों से लेकर सी एम योगी आदित्यनाथ तक की शिकायत।
✓ बीजेपी के सदर विधायक और कसता MLA ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा शिकायती पत्र।