कुशीनगर में बेलगाम ARTO की पुलिस, ट्रक ड्राईवर और खलासी के साथ की गाली गलौज व मारपीट।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ कुशीनगर में बेलगाम हुई एआरटीओ अधिकारी के साथ की पुलिस, ट्रक ड्राईवर और खलासी के साथ की मारपीट व गाली गलौज।
✓ कुशीनगर पुलिस के मनमानेपन से परेशान आम जनता दिख रही काफी नाराज।
✓ कहीं महिला के पाल पकड़ कर घसीटती दिखी कुशीनगर पुलिस, तो कहीं ट्रक ड्राईवर और खलासी से मारपीट व गाली गलौज का वीडियो भी जम कर हो रहा वायरल।
✓ प्रवर्तन और प्रशासन एक ही अधिकारी के जिम्मे, ऑफिस में ARTO कुशीनगर की मौजूदगी ना के बराबर।
✓ ARTO कुशीनगर के साथ चल रहे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की पिटाई से नाराज ट्रक ड्राइवरों ने फोरलेन किया जाम।
✓ ARTO के दो सिपाहीयों पर ट्रक में घुस कर मारने पीटने, गाली गलौज करने, जबरन बिल्टी, गाड़ी की चाभी, पेपर और 20 हजार रुपए निकालने का ड्राइवर ने लगाया आरोप।
✓ गोहाटी से आसाम जा रही ट्रक को, ओवर लोड में गाड़ी की तौल कराने के लिए ARTO ने रोका था ट्रक।
✓ ड्राइवर को मनाने में जुटी, माधुरिया पुलिस की टीम।
✓ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी की घटना।