कुशीनगर में जमीनी विवाद का थाने में सुलह कर, घर लौट रहे बुजुर्ग की हुई मौत,परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ विपक्ष और पुलिस की प्रताड़ना से मौत होने का लगाया आरोप।
✓ नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुडिया गांव निवासी अमीन व जोगिंदर से जुड़ा हुआ था पूरा मामला।
कुशीनगर :- जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना मन कर दिया। घर वालों का आरोप है कि नेबुआ नौरंगिया पुलिस व विपक्षियों के प्रताड़ना से उनकी मौत हुई है। जब तक उनके विरुद्ध कोई कठोर कानूनी कार्रवाई नही हो जाती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद मामले की शिकायत पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। जहाँ दोनो पक्षो का विवाद आपस मे सुलह हो गया था। थाने से घर वापसी के समय एक पक्ष के बुजुर्ग की तबीयत रास्ते मे अचानक से बिगड़ गयी। जिसके बाद लोगो ने परिजनों को इसकी सूचना दी। घर वाले इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन शव को घर लाकर दरवाजे पर रखते हुए उनका अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया गया।
पूरा मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुडिया गांव का है। जहां अमीन व जोगिंदर के बीच काफी दिनो से भूमि विवाद चलता चला आ रहा है। जिसमें मामला थाने पहुचने पर रविवार को हलका पुलिस कर्मियो ने गांव पहुंच कर सोमवार को दोनो पक्षों को थाने बुलाया गया था। जिसमें सोमवार को दिन के 11 बजे के आस पास अमीन व जोगिंदर थाने पहुचे जहां पुलिस द्वारा दोनो पक्षों की बात सुनते हुए दो घंटे बाद आपसी सहमती से मामले का समझौता कराते हुए , दोनों पक्षों को घर वापस भेज दिया गया। थाने से घर जाते समय अमीन उम्र 60 वर्ष का श्रीरामचौराहे के पास घबराहट होने लगी। तो उन्होंने ने घर पर फोन करके बताया जिससे परिजन तत्काल वहां पर पहुंच कर इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते मे उनकी मौत हो गई, परिजनों द्वारा शव को दरवाजे पर लाकर रख दिया गया और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस कर्मियों व विपक्षियों के प्रताड़ना से बुजुर्ग की मौत हुई है। जब तक उनके विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई नही हो जाती तब तक अंतिम संस्कार नही होगा।
वहीं उक्त मामले की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया श्री हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामला कल का ही है,लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है। लेकिन स्वतः सज्ञान लेकर पुलिस परिजनों के पास गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों की सहमति के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।