कुशीनगर में मनबढ़ों के हौसले बुलंद, युवक को रोक धारदार हथियार से किया हमला, घायल को अस्पताल भेज, जांच में जुटी पुलिस।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर।
✓ तेज़ मोटरसाइकिल चलाकर ओवरटेक करने को लेकर हुआ था दोनो में विवाद।
✓ कसया थाना क्षेत्र के शामपुर चकदेहिया के पास की है पूरी घटना।
कुशीनगर :- कसया थानाक्षेत्र में बुधवार की शाम चाकूबाजी का मामला सामने आया। जिसमे मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक को दूसरे गाँव के मनबढ़ युवकों ने रोक कर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। घायल युवक ने चिल्लाना शुरू किया तो उसकी शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुचे, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज, एक को हिरासत में ले कर कारवाई में जुटी हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र कसया स्थित भैसहा निवासी मोहम्मद कैफ उम्र 22 वर्ष बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। युवक शामपुर चकदेहिया में पहुचा तभी वहां के कुछ युवक इसे घेर लिए। दोनो में कहासूनी होने लगी, तभी बाईक सवार मो.कैफ अभी कुछ समझ पाता उससे पहले एक मनबढ़ युवक ने उसपर ज्यादा तेज गति बाइक चलाने का आरोप लगाते हुए चाकुओं से हमला कर दिया। जिसके बाद घायल युवक का शोर सुन आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। जब तक लोग वहां पहुचे उससे पहले ही मनबढ़ मौके से फरार हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
कसया थानाध्यक्ष गिरीजेश उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों दो अलग अलग गाँव के रहने वाले एक ही नाम के दो युवको के बीच विवाद हुआ था। जिसमे भैंसहा गाँव के घायल मोहम्मद कैफ पर शामपुर चकदेईया निवासी आरोपी मो.कैफ ने बाईक तेज चलाने और ओवरटेक को लेकर कहासूनी हुई थी। जिसके बाद से ही आरोपी इसकी तलास कर रहा था। आज जब पीड़ित जा रहा था तब मौका देख अपने कुछ साथियों के साथ आज घेर कर हमला कर दिया। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया हैं । घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया गया हैं। आरोपी की तलाश किया जा रहा हैं। अभी तहरीर नही मिली हैं।