कुशीनगर में तेज रफ्तार कार की वार ने ली 6 की जान, पेड़ से टकराई बारात जा रही कार, 2 गंभीर रूप से घायल।

धनंजय कुमार , ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश
✓ कुशीनगर में एक शादी वाले परिवार की खुशियां मातम में बदली।
✓ बारात में जा रही कार सड़क हादसे का हुई शिकार, इस घटना में छः की गई जान, दो गंभीर रूप से घायल।
कुशीनगर :- यूपी के कुशीनगर में हुआ बड़ा हादसा, बतादें रविवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, ये दर्दनाक हादसा कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप हुआ! दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
✓ रफ्तार की मार ने छीन ली छः लोगों की जान!
इस बड़े हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार का होना बताया जा रहा है! जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि स्थानीय लोगों को घायल कार सवारों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी! बताया जा रहा है कि, सभी मृतक नारायणपुर चरगहां के रहने वाले थे।
✓ बारात में जा रही कार तेज रफ्तार होने के कारण पेड़ से टकराई
बताते चलें कि, हादसे की शिकार हुई ये कार बारात लेकर जा रही थी, सभी कार सवार नारायणपुर चरगहां गांव के रहने वाले गोपाल के बेटे की बारात के साथ समारोह स्थल पर जा रहे थे! कार जैसे ही शुक्ल भुजौली के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई! कार टरकाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए! पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई, राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।
✓ गैस कतर से कार को काटकर बाहर निकाला गया शव!
गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार के भीतर फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया. उस समय तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे! अस्पताल पहुंचते ही और लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
✓ हादसे में इन लोगों की हुई मौत!
मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां, हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र राम किशुन मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, निवासी नारायणपु चरगहां रामकोला और एक अज्ञात की मौत हो गई। ओमप्रकाश मद्धेशिया कार का चालक था। हादसे में राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र और बजरंगी पुत्र शंकर निवासी ग्राम अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
✓ कौन सी गाड़ी हुई दुर्घटना का शिकार?
यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की कार में कुल आठ लोग सवार हो कर बारात में शामिल होने जा रहे थे। खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के समीप कार अनियंत्रित होती है और सड़क के दाएं तरफ पेड़ से टकरा जाती है! हादसे की आवाज सुन मौके पर लोग पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर देते हैं। सूचना पर पुलिस भी पहुंच जाती है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण गैस कटर से कार काटकर लोगों को निकाला जाता है। तीन की मौके पर ही मौत हो जाती है, तीन की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो जाती है। चालक ओमप्रकाश मद्धेशिया (33) चरगहां विजयपुर, थाना रामकोला का रहने वाला था।