सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अंश प्रथम,अंशु द्वितीय और आस्था को मिला तृतीय स्थान।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ अखिल भारतीय कसौधन वैश्य समाज के महिला जागृति संस्था पडरौना के द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम।
✓ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अ अक्षर अर्थात मेष राशि वालों ने मारी बाजी।

कुशीनगर :- अखिल भारतीय कसौधन वैश्य समाज के तत्वावधान में कसौधन महिला जागृति संस्था पडरौना कुशीनगर के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के शताब्दी जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन किया गया, जिसमें कसौधन समाज के बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक एवं मुख्य अतिथि आर के भट्ट अध्यक्ष, विमर्श साहित्यिक सामाजिक सेवा संस्था पडरौना एवं कार्यक्रम नियंत्रक रेडियो प्रज्ञा पडरौना एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार भट्ट, नेशनल प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सामाजिक संस्था प्रथम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संजोयिका कसौधन महिला संस्था पडरौना की अध्यक्षा सीमा संजय कसौधन, उपाध्यक्ष सीमा विशाल, महामंत्री पूजा कसौधन, कोषाध्यक्ष अराधना कसौधन व संरक्षिका संगीता कसौधन, सुधा कसौधन, रीता कसौधन, सीमा राजू, पूनम कसौधन, अंगीरा, शालू कसौधन आदि नें आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंश कसौधन, द्वितीय अंशु कसौधन व तृतीय स्थान आस्था कसौधन ने प्राप्त किया। खुशी, युग, अराध्या, सौम्या, दिव्यांश, तेजस, हर्षित, अन्नया, नैतिक, दिव्या, अनिकेत, प्रांजल, दिशा, अनाया, व पीहू आदि दर्जनों बच्चों ने प्रतिभाग किया।