आगामी त्यौहारों के चलते, वाहन चालकों से विनम्र निवेदन।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
विषय – वाहन चलाते समय सावधानी बरतने संबंधी अनुरोध!
✓ उत्तर प्रदेश/कुशीनगर यातायात विभाग से अनुरोध है कि आगामी 10/12 दिनों तक गति अवरोधक नियमों की कठोरता से पालन कराएं।
प्रिय वाहन चालक आप सभी से विनम्र निवेदन यह है कि, आप लोग आने वाले लगभग 10 से 12 दिनों तक धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज व छठ जैसे त्यौहारों पर होने वाले भीड़ भाड़ के चलते आप अपनी गाड़ियां कम से कम गति में चलाएं! अगले 10/12 दिनों तक गांव, शहर, गली और मोहल्लों में अपनी गाड़ी ,मोटर साइकिल या अन्य किसी भी वाहन की स्पीड कम कर चलाएं। पता नही किस मोड़ पर, किस तिराहे पर, किस चौराहे पर, किसका इकलौता बेटा या बेटी दिपावली की खुशी में हाथों में फुलझड़ी या पटाखे जला रहे हों और आपके तेज गति से चल रहे वाहन के चपेट में आ जाएं। यह हम सभी भली भांति जानते हैं की एकदम से छोटे बच्चे तेज रफ्तार से आरही गाड़ियों से खुद को अलग नहीं कर पाते हैं। कहीं आपकी तेज़ रफ़्तार से चल रही गाङीइस दीपावली पर किसी मां की गोंद सुनीं ना कर दे, एक मा बाप के बुढ़ापे का सहारा ना छीन ले! इसलिए आप अपने वाहन को कम स्पीड रख कर चलाएं।
नोट – कृपया मेरे इस अनुरोध रूपी खबर को अधिक से अधिक शेयर करें।