कुशीनगर पहुंचीं महामहिम राज्यपाल ने नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, व बाल विवाह पर रोक हेतु अभियान चलाने को कहा।

0
image_editor_output_image-138367329-1742360252991.jpg
Spread the love

संवाददाता, धनंजय कुमार पाण्डेय, कुशीनगर

✓ महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा आज कुशीनगर में स्थित कलेक्ट्रेट प्रांगण में आंगनबाड़ी केन्द्रो को सशक्त बनाने तथा बच्चों को भौतिक रूप से खेल-खेल में मूलभूत गतिविधियो को सिखाने एवं उनके बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक विकास के उदेदश्य से 10 प्री स्कूल किट्स का वितरण किया गया।

✓ बच्चों में साफ-सफाई की आदतों को विकसित करने तथा आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक उपचार हेतु आज 10 हेल्थ किट्स का वितरण किया गया। कुल 250 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर प्री स्कूल किट्स एवं हेल्थ किट्स किया जायेगा।

कुशीनगर पहुंचीं महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

कुशीनगर में आज सर्वप्रथम महामहिम राज्यपाल महोदया, द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विभिन्न स्टॉलो के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा निपुण भारत मिशन से सम्बन्धित स्टॉल कृषि विभाग के उर्वरकों के बारे में व फसल सुरक्षा हेतु जागरूकता से सम्बन्धित स्टॉल, उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत हल्दी एवं केले से बने उत्पादो से सम्बन्धित स्टॉल, उ० प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत नमो ड्रोन दीदी से सम्बन्धित स्टॉल ओ०डी० ओ०पी० उघोग विभाग अन्तर्गत केले से बने विशिष्ट उत्पाद यथा आचार, जूस, आटा, चिप्स आदि से सम्बन्धित स्टॉल, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। अवलोकन के दौरान राज्यपाल महोदया ने फसल सुरक्षा, हल्दी तथा केले उद्योग के निमार्ण व उत्पाद बनाने की प्रक्रिया, नर्सरी में उत्पादित प्रति वर्ष छोटे पौधो की संख्या, ड्रोन दीदी के अन्तर्गत मिलने वाले छिडकाव हेतु ऑडर के बारे मे पूछताछ कर आवश्यक जानकारी भी ली।

तत्पश्चात आंगनबाड़ी केन्द्रो यथा भिस्वां, मिसिर पट्टी, सिधुआ स्थान, धूमपट्टी आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति भी की गई। छोटे छोटे बालक बालिकाओं की नाट्य एवं गीत प्रस्तुति ने महामहिम सहित सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों व उपस्थित गणमान्यों का मन मोह लिया। स्वच्छता संदेश के गीत व नाट्य प्रस्तुति की राज्यपाल महोदया, ने अपने आशीवर्चनो में प्रशंसा तक कर डाली। साथ ही राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के कुशीनगर क्षेत्र के विजेता विद्यार्थियो कु० जान्हवी एवं कु० श्रेया द्विवेदी ने अपने-अपने निबंध भाषण से विकसित भारत में मातृ शक्ति का योगदान और विकसित भारत के सपने को साकार करने की परिकल्पना को अपने शब्दो के माध्यम व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 आंगनबाड़ी केन्द्रो को प्री स्कूल किट्स, 10 आंगनबाड़ी केन्द्रो को हेल्थ किट्स, 10 मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को आवासीय पट्टा प्रमाण पत्र, 05 ओ०डी०ओ०पी० योजनान्तर्गत टूल किट्स, 05 स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का प्रशास्ति पत्र, डेमो चेक, 05 सफाई कर्मियों एवं केयर टेकरो का सफाई किट, 05 आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण महामहिम राज्यपाल महोदया के कर कमलों द्वारा किया गया। मा० राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु महिला सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से बचपन से स्कूल/कॉलेज में डिग्री धारण करने तक उन्हे मानसिक, शारीरिक एवं बौद्विक रूप से सुद्धढ़ कर सशक्त बनाना होगा। बचपन से उन्हे स्वच्छता का सन्देश देते हुए अपने व्यवहार में आत्मसात करने का पाठ पढ़ाना होगा ताकि वे इसे शुरू से ही सीख जाये। यही बच्चे आगे चलकर देश को विकसित करने में अपना योगदान देते है, जिस प्रकार फसल को तैयार करने से पूर्व हमलोग धरती को तैयार कर आधार मजबूज बनाते है, खाद बीज की व्यवस्था कर फसल तैयार करते है, ठीक उसी प्रकार बच्चों में संस्कार विचार का ज्ञान दने उपरान्त प्राथमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के उपरान्त यह सभी बच्चे देश-विदेशों में नाम व यश की कीर्ति फैलाते है। आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों का तैयार कर निपुण बनाते है। बेटा हो या बेटी बिना फर्क किये उन्हे शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाये। शत प्रतिशत हॉस्पीटलों में उचित प्रकार डिलीवरी हो तथा जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य रहे। सभी शिशुओ का लालन-पालन एक समान होना चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्रो में पढ़ने वालो बच्चों के अन्दर अत्यंत प्रतिभाएं छिपी रहती है, उनकी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हे प्रोत्साहन देते हुए उनका मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। स्वच्छता का गीत संदेश बहुत सुन्दर है। इसे प्रचारित व प्रसारित कर गली-गली में स्वच्छता का सन्देश प्रचारित करने में बात भी कही। स्वच्छता का संदेश गीत के माध्यम से बच्चो ने यह सन्देश दिया है कि बाहर इधर-उधर कचरा न फैलाए बल्कि उचित स्थान पर ही इसे फेंके। कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो को संसाधनो से युक्त करने, सुविधाओं से लैस व परिपूर्ण करने हेतु पूरे उ0प्र0 में 30000 आंगनबाड़ी केन्द्रो में संसाधन युक्त किट का तथा जनपद में 250 आंगनबाड़ी केन्द्रो मे किटों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही हेल्थ किट भी वितरण किया जा रहा है। उन्होने गुजरात के अनुभवों को भी साझा किया।

70 वर्ष से अधिक वृद्ध लोगो को आयुष्मान कार्ड योजना से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। उन्होने चिकित्सालयों व हेल्थ सेन्टरो में मिलने वाली दवाईयो का समय-समय से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि सभी हेल्थ अधिकारी दवाओं पर पैनी नजर रखे।

उन्होने पुलिस के अधिकारियों को बार्डर एरिया की अवैध व संदिग्ध गतिविधियो पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। कहा कि बार्डर एरिया में सतत दृष्टि बनाये रखे। पूर्वजो की तरह आने वाली भविष्य की पीढ़ी के लिए पानी की बचत करे। साथ ही जनपद मे नशे की लत से छुटकारा पाने हेतु नशामुक्ति अभियान वृहद स्तर पर चलाए। दहेज प्रथा, बाल विवाह व समाज की कुरीतियो को दूर करने हेतु सतत कदम उठाये। उन्होने संसाधन किट्स के प्रत्येक संसाधनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो से कहा कि आप बचपन से ही बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने की सीख दे। आईना-कंधी, सुई धागा बटन, नाखून कटाने के माध्यम से बच्चो के साथ-साथ उनके अभिभावकों में स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की सीख भी दी। उन्होने सभी उपस्थित लोगो से अपील की, की वे 9-14 साल की बच्चियो को कैसर से बचाव हेतु वैकसीन अवश्य लगवायें।

मुसहर समुदाय के लोगो में आवास पट्टा प्रमाण-पत्र वितरण करते हुए उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुसहर समुदाय के लोगो मे सभी बुनियादी. सुविधाए दिलाई जाए। ध्यान रहे कि राशन, शौचालय बिजली, आयुष्मान कार्ड की सुविधाए भी मिले। शिक्षा के प्रति उन्हे प्रोत्साहित करे।

ओ०डी०ओ०पी० के अन्तर्गत केले से बने विभिन्न उत्पादो की सराहना की तथा रोजगार को बढ़ाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री युवा उघमी विकास योजना के अन्तर्गत 5 लाख का प्रतिकात्मक चेक लाभार्थी को वितरण किया। कहा कि एक पौधे से कई चीजे महिलाए अपने कौशल का प्रयोग विभिन्न उत्पाद बना रही है, उन्हे भी प्रोत्साहित करे।

कार्यक्रय में मा० विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड, मा० विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, मा० विधायक खड्‌डा विवेकानन्द पाण्डेय, मा० विधायक हाटा मोहन वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुजंन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, नगर पालिका पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल, हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव तथा अन्य जनप्रतिनिधि व जनपद स्तरीय अधिकरी, कर्मचारी गण, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed