सरकारी काम है होइये ना जाएगा… समय पर योजना नहीं हुई पूरी तो बोर्ड को ही छिपाते घूम रहा ठेकेदार।

0
image_editor_output_image-1331649847-1747886837643.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, बिहार

✓ स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में हो रही देरी के बारे में शिकायत की, जब ग्राउंड जीरो पर जाकर रिपोर्टर ने निर्माण कार्य का जायजा लिया तो पता चला कि यहां काफी कुछ किया जाना बाकी है।

मनिहारी :- सर, आप लोग सूचना पट्ट (बोर्ड) को निर्माण स्थल पर क्यों नहीं लगा कर छोड़ रहे हैं, इसे कमरे में छिपाकर रखने की ऐसी क्या मजबूरी है, ये कमरे में छिपाने की चीज नहीं है, सरकारी योजना है, और इसके बारे में जनता को पता चलना चाहिए! रिपोर्टर की ये बात सुनते ही ठेकेदार का मुंशी तमतमाता हुआ कमरे में रखे गए बोर्ड को उठाता है और उसे बाहर लाकर रख देता है! इसके बाद रिपोर्टर पूछता है, सर कब पूरा होगा इस भवन का निर्माण कार्य? जवाब में मुंशी कहता है… अरे महाराज सरकारी काम है, समय तो लगबे ना करेगा! हो ही जाएगा पूरा, फिर रिपोर्टर पूछता है लेकिन बोर्ड (योजना से जुड़े डिटेल वाले बोर्ड) पर तो निर्माण कार्य के पूरा होने की समय सीमा को पूरा हुए भी करीब दो साल हो गए हैं, लेकिन इस भवन की छत तक नहीं ढाली गई है! फिर मुंशी बोलता है ये सवाल आप विभाग से पूछिए! हमारा काम तो काम कराने का है, फंड आएगा तभी ना होगा! अब आया है तो हो रहा है, ये बातचीत रिपोर्टर और अशोक सम्राट भवन के निर्माण स्थल पर काम करने वाले ठेकेदार के बीच की है।

आपको बता दें कि रिपोर्टर को स्थानीय लोगों ने कई बार इस भवन के निर्माण कार्य में हो रही देरी और खराब गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की सूचना दी गई थी! स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब रिपोर्टर ने बिहार में कटिहार के मनिहारी में चल रहे “अशोक सम्राट भवन” के निर्माण कार्य की जब पड़ताल की तो वो खुद भी हैरान रह गए! हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला कि भवन के निर्माण कार्य में विभाग इतनी सुस्ती दिखा रहा है कि नगर विकास एवं अवास विभाग द्वारा बनाए जा रहे अशोक सम्राट भवन का निर्माण कार्य तय समय सीमा यानी 31.6.2023 के करीब दो साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है! जबकि इसके निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि अभी तक स्वीकृत हो चुकी है।

✓ स्थानीय लोग है नाराज!

विभाग के सुस्त रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में खासा गुस्सा व्याप्त है! उनका कहना है कि हम इस भवन के पूरा होने का बीते करीब दो साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ना ये पूरा हो रहा है और न ही कोई ये बता पा रहा है कि ये पूरा होगा भी या नहीं! विभाग की तरफ से यहां कोई एक बार देखने तक नहीं आता है! ये ठेकेदार भी सही नही हैं।

✓ ईंट से लेकर बालू तक सभी सामग्रियां घटिया किस्म का इस्तेमाल हो रहा है!

रिपोर्टर की पड़ताल में पता चला कि इस निर्माण कार्य में जिस तरह की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, अब उस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं! स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार इस निर्माण कार्य में जिस तरह की सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है वह ठीक नहीं है! उनका कहना है कि हमारी शिकायत कोई सुनने वाला है ही नहीं।

✓ ठेकेदार को हटाने के लिए डीएम से लगाई गुहार!

स्थानीय लोगों ने भवन के निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए कटिहार के डीएम से भी अनुरोध किया है, आस पास के लोगों की मांग है कि स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह इस निर्माण कार्य का जायजा ले और संबंधित ठेकेदार की कार्यशैली को देखते हुए उसे इस कार्य से हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed