दहेज के लिए पति और ननद बने हैवान, बच्‍चे सहित पत्नी को घर से निकाला।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज उत्तर प्रदेश

बलिया :- खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहा नगर पंचायत रेवती बजार वार्ड नम्बर 11 में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। उसका विवाह लगभग 14 साल हुआ संतोष कुमार पुत्र रामनरेश के साथ अंशु पुत्री लालबचन कि शादी हुआ था।पति संतोष दिल्ली में किसी कम्पनी काम करता है। पीड़िता अंशु के पिता ने थाना रेवती में पति और ननद के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक पुलिस कोई एक्शन नही ली।

✓ बलिया पुलिस अधीक्षक को विवाहित अंशु के पिता ने दी प्रार्थना पत्र न्याय के लिए किया गुहार।अंशु के माता पिता ने अपनी हैसियत से बढ़-चढ़कर दान दहेज व सोना चांदी के आभूषण व नगद रूपये ससुरालियों को दिए थे।

विवाह के कुछ दिन बाद अंशु की पति व ननद शकुन्तला व बेबी जो दोनो शादी शुदा होते हुए भी मेरी पुत्री के पति संतोष के घर पर ही रहती है।पति संतोष दोनो ननद दुर्व्यवहार करने लगे। कम दहेज लाने के ताने देना शुरू कर दिया। वह दुर्व्यवहार को यह सोच कर सहती रही कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा, परन्तु ससुरालियों की लालसा दिन प्रतिदिन बढ़ती गयी, जिसके बाद वह मारपीट करने लगे।वही रेवती के मीरा देवी आध्याय ने मिडिया के सवालो का जबाब देती हुई बताई की लड़की के साथ बहुत बडा अन्याय हुआ लड़की के साथ न्याय होना चाहिए। बलिया जापलिनगंज के पीड़ित अंशु के पिता एव अंशु की वेटा ने पुलिस प्रशासन थे न्याय के लिए किया गुहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed