बिहार में बाढ़ का कहर, बुलेट से घूम-घूम कर लोगों की मदद करते दिखे पप्पू यादव, लोगों को बांट रहे पैसे, तस्वीरें हो रही वायरल।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, बिहार
✓ बिहार में कोसी नदी और सीतामढ़ी में बागमती नदी सहित चार जिलों में सात स्थानों पर नदियों के तटबंध टूटने से सोमवार को बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति और खराब होती जा रही है।
बिहार :- बिहार में कई जगहों पर लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं, बाढ़ की वजह से लोगों की जिंदगी बड़े स्तर पर प्रभावित हो रही है, फिलहाल बिहार में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है! तो वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में घूम घूम कर लोगों से उनकी समस्या सुन रहे हैं, पप्पू यादव कई जगहों पर लोगों के बीच नगद राशि भी बांटते नजर आ रहे हैं।
बहुत पुरानी एक कहावत है कि “डूबते को तिनके का सहारा” पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा आज इस उदाहरण को चरितार्थ किया जा रहा है, बाढ़ प्रभावित लोगों का हर संभव प्रयास कर लोगों की मदद करना ही पप्पू यादव का एक मात्र मकसद बन गया है। जनता के बीच तो नेता सिर्फ वोट मांगने के समय ही जाते हैं लेकिन असली नेता वही है जो जनता के बुरे वक्त में उसके साथ खड़ा रहे, और पप्पू यादव के द्वारा ये कार्य भलीभाती निभाई जा रही है।