सनी देओल की ‘जाट’ को लेकर ईसाई समुदाय में गुस्सा, सनी और रणदीप के खिलाफ FIR दर्ज!

0
image_editor_output_image-672515239-1745120180477.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

✓ ईसाई भाईचारे ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सिनेमाघरों का घेराव करने की बनाई थी योजना।

जालंधर : बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और रणदीप हुड्डा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ विवादों में फंस गई है। फिल्म में दिखाए गए एक दृश्य को लेकर ईसाई समुदाय में भारी रोष देखा जा रहा है, समुदाय ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और जालंधर के थाना सदर में सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपीचंद मालिनीनी और निर्माता नवीन मालिनीनी के खिलाफ भादंसं की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) के तहत FIR दर्ज की गई है।

✓ फिल्म के किस सीन पर ईसाई समुदाय को आपत्ति!

शिकायतकर्ता, जालंधर के फोलड़ीवाल गांव निवासी विकल्फ गोल्डी ने आरोप लगाया कि 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ में एक दृश्य में रणदीप हुड्डा को चर्च के अंदर पवित्र पल्पिट के पास खड़े दिखाया गया है, जहां जीसस क्राइस्ट की क्रॉस वाली तस्वीर है! इस दृश्य में चर्च के भीतर गुंडागर्दी और धमकाने जैसे आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं, जिसे समुदाय ने अपनी धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया! शिकायत में यह भी कहा गया कि फिल्म में प्रभु यीशु मसीह के सलीब से जुड़े दृश्य की नकल कर ईसाई समुदाय का अपमान किया गया है।

✓ कार्रवाई नहीं होने पर और तेज होगा विरोध!

ईसाई भाईचारे ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पहले सिनेमाघरों का घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया, इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया और ज्वाइंट कमिश्नर को फिल्म पर रोक लगाने की मांग के साथ एक पत्र सौंपा! ईसाई समुदाय ने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने विरोध को और तेज करेंगे।

✓ “जाट” फिल्म के निर्माताओं ने नहीं दिया कोई बयान!

फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद के तहत पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया गया है! इसमें सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं! समुदाय ने फिल्म के कलाकारों, निर्देशक, निर्माता और बैनर के खिलाफ बेअदबी का मामला दर्ज करने की मांग की थी! विवाद के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की! इस मामले ने पंजाब में धार्मिक भावनाओं को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है, अभी तक फिल्म के निर्माताओं या कलाकारों की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed