कुशीनगर में जिला प्रशासन की अनैतिक कार्यवाही से पीडत किसानो ने सुनाई आपबीती।

0
image_editor_output_image-1562873803-1734184956651.jpg
Spread the love

✓  बुजुर्ग किसान को एडीएम ने जड़ा थप्पड़, पुलिस ने मारी लात, थाने में दरोगा ने भी दी गाली, भेजा जेल।

✓ चीनी मिल ने किसानो के खेतो में छोड़ दिया मिल का गन्दा पानी।

✓ कुशीनगर एडीएम द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारने से, आम किसानों में व्याप्त है आक्रोश।

जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ किए गए अत्याचार का देखें पूरा विडियो।

कुशीनगर :- जनपद के ढाढा चीनी मिल द्वारा लगाये जाने वाले “एथनाल प्लांट” को लेकर प्रसाशन की किसानो पर हुयी कार्यवाही से इलाके में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, हरपुर टोले के रहने वाले किसानो ने उस दिन प्रसाशन की लाठियां खायी, कुछ को जेल भेजा गया! जेल से छुटकर लौटे किसानो ने अपने साथ प्रशासन की बर्बरतापूर्ण कारवाही की आपबीती सुनाई! किसानो ने एडीएम वैभव मिश्रा पर एक दिसम्बर को सबसे पहले बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का आरोप भी लगाया है, वहीं पुलिस और प्रसाशन द्वारा किसानो पर जो कार्यवाही की गयी उसका विडिओ भी सामने आया, लेकिन जिला प्रसाशन इस कार्यवाही को सामान्य बताते हुए, किसानो को बिना मुआवजा दिए ही जमीनों का अधिग्रहण कर लिया गया।

✓ किसानों ने हाथ जोड़ लगाई न्याय की गुहार तो, एडीएम ने जडा थप्पड़, पुलिस ने मारी लात।

एक दिसम्बर को हुए भूमि अधिग्रहण को भले दो सप्ताह होने को हैं, लेकिन हाटा विधानसभा से हरपुर गाव में रहने वाले किसान अभी भी उस दिन की बर्बरता भूल नही पा रहे हैं, अपनी आपबीती सुनाते हुए किसान चन्द्रभान सिंह रोने लगे, उन्होंने कहा कि “एडीएम वैभव मिश्रा जी से मै हाथ जोड़ विनती करने गया था की “साहब आप जिले के अधिकारी है आप ही एक अच्छा निर्णय दे दें, ताकि हम किसान भी जी सकें”! इतना सुनते ही “एडीएम ने मुझे पहला थप्पड़ मारा और पुलिस से गाडी में बैठने का आदेश दे दिया, मै वही गिर गया….तो पुलिस वालों ने जूतों से मार तीन लोगों को उठाकर गाडी में फेंक दिया।

✓ लंगड़े की लाठी छिन भेजा जेल, थाने में दरोगा ने बकि गलियां।

किसानो के साथ जेल से रिहा होकर गांव पहुंचे किसान द्वारिका यादव ने कहा की “मेंरा पैर फेक्चर है इसलिए मै डंडे के सहारे चलता हूं….एक दिसम्बर को मै भी किसानो के साथ अपनी जमीन के लिए अधिकारियों से गुहार लगाने पहुचा हुआ था। पुलिस वालों ने मुझे मारा मेरा डंडा छिन लिया और गाडी में भरकर थाने ले गये, जहां एक दरोगा साहेब मुझे गाली दे रहे थे फिर जेल भेज दिया गया, प्रसाशन हमे उचित रकम भी नहीं दे रही और इस तरह हमारे साथ दुर्वव्हार कर रही है, सरकार का कोई जनप्रतिनिधि हमारी बात भी नही सुन रहा आखिर हम किसान क्या करें।

✓ पुरे परिवार की चली जाये जान, पर खेती नही देंगे, मिल का खेतो में गिरता है गन्दा पानी।

किसान दहारी प्रसाद ने कहा की “मै जाती का हरिजन हूं बाप दादा किसानी किए मैं भी वही कर रहा हूं मेरे आठ कठ्ठा जमीन में चीनी मिल जबरन गंदा पानी गिराता है जिससे सभी फसलें खराब हो जाती हैं, जो जमीन है उसे प्रसाशन औने पौने दामों पर चीनी मिल को देने के लिए आतुर है। जिससे हम भूमिहीन हो जायेंगे घर में साक सब्जी भी नही हो पायेगी, सरकार से अब इतना ही निवेदन है की हम अपनी खेती नही देंगे, भले ही मैं और मेरे परिवार की जान चली जाए, क्योंकि भूमिहीन होकर तो हमे कटोरे में भीख भी नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed