कुशीनगर/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यूएनपीजी कॉलेज में आयोजित आकांक्षा मेले का शुभारंभ डीएम एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति ने किया।

0
image_editor_output_image25029438-1741453431541.jpg
Spread the love

संवाददाता, धनंजय कुमार पाण्डेय, कुशीनगर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों व महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु आयोजित किया गया मेला

✓ महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन जिलाधिकारी तथा अध्यक्ष आकांक्षा समिति के द्वारा किया गया।

कुशीनगर :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना में एनआरएलएम, आकांक्षा समिति तथा डूडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आकांक्षा मेला, महिला बाजार का शुभारंभ फीता काटकर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तथा आकांक्षा समिति की अध्यक्ष महोदया डॉ० अंगीरा भारद्वाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद में गठित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत महिला उद्यमियों के द्वारा बनाए गए विभिन्न  उत्पादों, सामग्रियों तथा उनके द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर उनका उत्साह भी बढ़ाया।

देखें पूरा विडियो

महिला उद्यमियों से मिलकर केले, हल्दी, रेशे के विभिन्न उत्पादों के बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी लीं, इस दौरान उन्होंने खरीदारी भी की! इस अवसर पर चिकित्सा विभाग, प्रोबेशन कार्यालय, स्वतः रोजगार एनआरएलएम के द्वारा भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टाल लगाए गए, जिनके माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य, रोज़गार, उद्यमिता, महिला सुरक्षा एवं आपातकालीन सहायता के बारे में एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं हेतु विशेष कर संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें सरस्वती वंदना, गणेश स्तुति तथा शिव स्तोत्रम का गायन छात्राओं के द्वारा किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला एवं बालिका स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति जागरूकता, रोजगार परक शिक्षा एवं महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामाजिक आर्थिक सुदृढ़ता पर जोर दिया एवं उनके कुशल कियान्वयन के बारे में भी सभी को अवगत कराया। अध्यक्ष महोदया आकांक्षा समिति ने स्वयं सहायता समूहों के आजीविका के विविधीकरण और मज़बूती के लिए समर्थन, समाज में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल विकास, आर्थिक स्वतंत्रता, सामाजिक सुरक्षा के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर विकास खंड कसया ग्राम मधवापुर साबिया खातून को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत विवाह सहायता धनराशि एक लाख एक हजार का प्रतीकात्मक चेक, तथा जनपद में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों हेतु सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार राजेंद्र प्रसाद मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी  विनय कुमार , डॉ० यशा मिश्रा, डॉ० रूपम जायसवाल, डॉ.सुनीता पांडेय मीनू जिंदल तथा अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed