कर्ज में डूबे उमेश ने खुद को दी दर्दनाक मौत, ग्राइंडर मशीन से गर्दन काट कर ली आत्महत्या।
ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज उत्तर प्रदेश
✓ कर्ज से परेशान उमेश शर्मा ने दे दी अपनी जान।
बरेली उत्तर प्रदेश :- बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक व्यक्ति ने खुद की गर्दन पर ग्राइंडर मशीन चला कर आत्महत्या कर ली, वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! आखिर उसने इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया देखें ये खास रिपोर्ट में …./
✓ बरेली में एक कारपेंटर ने काम करने के बाद आत्महत्या कर ली यह आत्महत्या उसने ग्राइंडर मशीन से गर्दन काट कर की, जब पुलिस ने मामले की जांच की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए, दरअसल बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के गांव नवीनगर निवासी उमेश शर्मा कारपेंटर का काम करता था, कल जब वह एक मकान में अपने अन्य साथियों के साथ मकान में काम कर रहा था, तभी बताया जा रहा है की शाम को जब काम खतम कर सब लोग ऊपर आए तभी अचानक ग्रांडर मशीन चलने की आवाज हुई, आनन फानन में जब उसके साथियों ने कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ उमेश शर्मा जमीन पर पड़ा हुआ था, वही घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसके साथियों ने उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया उमेश शर्मा की मौत के बाद उसके घर में मातम पसर गया।परिजनों का कहना ही एचडीएफसी बैंक से 40 हजार का लोन लिया था कल एचडीएफसी बैंक से किसी लेडीज ने फोन किया की रुपए जमा करो उमेश ने कहा काम चल नही रहा इसलिए अभी रुपए जमा नहीं कर पाऊंगा लेडीज ने कहा रुपए जमा नहीं कर पाओगे तो मर जाओ उसके बाद अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या कर ली
✓ आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस ने सुसाइड की वजह की छानबीन की तो पता चला की उमेश शर्मा ने कई लोगो से उधार ले लिया था बैंको से लोन ले लिया था, और सुसाइटी की भी मोटी रकम लेकर वह खर्च कर चुका था, उसके ऊपर लाखो रूपयो का कर्ज था, जिसको चुकाने में वह असमर्थ था, और इधर उधर के लोग उससे अपना रुपया वापस मांग रहे थे जिसके चलते वह लंबे समय से डिप्रेशन में भी था और कल उसने शाम को बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया।
बाइट :- दीपक शर्मा ( भाई मृतक ) 01
बाइट :- अरविंद कुमार शर्मा ( भाई मृतक ) 02