25 हजार का इनामिया गो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल, पहुंचा जेल।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ पुलिस टीम को चकमा देने में कामयाब हुआ दूसरा आरोपी, तलाश जारी।
✓ गोतस्कारों व शोहदों पर कुशीनगर पुलिस की लटक रही तलवार।
✓ जनपद में गोतस्कारों, मनचलों, व अपराधियों का सफाई अभियान लगातार जारी।
कुशीनगर/यूपी :- कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस टीम और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमे पुलिस की गोली लगने से एक 25 हजार का वांछित इनामिया गैंगस्टर और गो तस्करी के मामले में आरोपी व्यक्ति घायल हो गया! पुलिस ने घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया।
शनिवार को थाना खड्डा पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अहिरौली बंधे के आस पास गैंगस्टर और गो तस्करी में संलिप्त इनामिया व शातिर आरोपी देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी। उसी समय अहिरौली बंधे के पास दो लोग बाइक से आते नजर आए, खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान तमकुही राज थानाक्षेत्र के लतवा मुरलीधर गांव निवासी नौसाद उर्फ मूस पुत्र अजीमुल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक और पांच हजार रुपए नकद बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी 25 हजार रुपए का इनामिया गंगेस्टर है और गो तस्करी के मामले में काफी दिनों से वांछित है। पुलिस टीम मुठभेड़ में घायल आरोपी को लेकर मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर धूस आई जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
✓ कुशीनगर पुलिस ने निकाली आरोपी की व्हीलचेयर परेड, कान पकड़ कर माफी मांगता रहा गो तस्कर आरोपी।
शनिवार को खड्डा थाना क्षेत्र के अहिरौली बंधे के पास पुलिस टीम और इनामिया गो तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल आरोपी रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान व्हील चेयर से लाया गया। आरोपी व्हील चेयर पर लगातार कान पकड़ कर मांगता रहा माफी “साहब…अब कोई अपराध नहीं करूंगा…मुझे माफ कर दीजिए।”
कुशीनगर पुलिस ने आरोपियों के लिए ऑपरेशन लंगड़ा की तरह ही ऑपरेशन व्हीलचेयर शुरू किया है, जो आजकल पूरे प्रदेश में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस ऑपरेशन में मुठभेड़ में घायल आरोपियों को व्हील चेयर पर बैठाकर मीडिया के सामने पेश किया जाता है। अधिकतर आरोपी ऑपरेशन व्हीलचेयर से इतने घबरा गए है कि इस कार्रवाई के दौरान कान पकड़ कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
_________________________________________
✓ आरोपी पर दर्ज हैं 12 से अधिक केस, छः गो तस्करी के मामले में वांछित।
शनिवार को खड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान नौशाद उर्फ मूस पर 12 से अधिक अपराधिक की दर्ज है। आरोपी गो तस्करी के छह मामलों में वांछित था, जबकि जिले के अलग अलग थानों में उसके खिलाफ एनडीपीएस, मार पीट, हत्या का प्रयास और चोरी के केस दर्ज हैं। थाना तमकुही राज में आरोपी नौशाद उर्फ मूस गैंगस्टर में वांछित है।
__________________________________________
आरोपी नौशाद उर्फ मूस एक शातिर और वांछित अपराधी है। जनपद के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में इसके खिलाफ गो तस्करी, एनडीपीएस, मारपीट, हत्या के प्रयास चोरी और गैंगस्टर आदि में वांछित और इनामिया है। जिले में गो तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी या कोई भी अवैध काम नहीं होने दिया जाएगा। अपराधियों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी।