अमरोहा/जिला अस्पताल में तीमारदार और डॉक्टर के बीच नोकझोंक, सीएमएस ने दी लिखित तहरीर।
अमरोह से दाऊद रहमान की रिपोर्ट।
✓ ईलाज को लेकर तीमारदार और डॉक्टर से हुई बहस।
✓ ईलाज के लिए पिछले कई दिनों से दौड़ा रहे थे डॉक्टर।
✓ जिला अस्पताल अमरोहा का है पूरा मामला।
✓ नोकझोंक के बीच डॉक्टर ने तीमारदार का मोबाइल तोड़ा।
✓ अमरोह देहात थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
✓ सीएमएस ने थाने में दी लिखित तहरीर ।
✓ तीमारदार द्वारा विडियो बनाने पर भड़के डॉक्टर।
अमरोह/यूपी :- खबर अमरोहा के जिला अस्पताल से है जहां वसीम नाम के व्यक्ति का ईलाज एक सप्ताह पूर्व में जिला अस्पताल में हुई था, बताया जा रहा है कि ईलाज के दौरान डॉक्टर के द्वारा वसीम के पैर में रॉड डाली गई थी, कुछ दिन बीतने पर पैर के उसी हिस्से से पस ( गंदा खून ) बन कर निकलना शुरू हो गया, ऐसा होने पर वसीम अपने संबंधियों को साथ लेकर उसका इलाज कराने उन्ही डॉक्टर के पास पहुंचे जिन्होंने उनके पैर में एक सप्ताह पूर्व में रॉड डाली गई थी, लेकिन केस खराब होते देख कर डॉक्टर द्वारा उन्हें कुछ दिनों से कल फिर परसो इस तरह कह कर टालना शुरू कर दिया गया। तीमारदारों का आरोप है कि डॉक्टरों के द्वारा इलाज में लापरवाही की जा रही है, जिसके चलते उनके पैर का इलाज सफल नहीं हुआ।
आज पुनः जब वसीम अपने घाव को दिखाने जिला अस्पताल पहुंचे तो उस डॉक्टर ने मरीज के साथ आए सहयोगियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे, इस बात को लेकर दोनो लोगों के बीच कहा सुनी होने लगी! इसी दौरान डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ आए एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया गया और दूसरे मोबाइल को छीन कर तोड़ दिया गया। डॉक्टर के ऊपर इस तरह का आरोप तीमारदार के द्वारा लगाया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनो पक्षों को समझाने की कोशिश की गई, बात बिगड़ते देख, जिला अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात किए गए हैं
बताया जा रहा है कि इस नोकझोंक के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है।