कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा, लोगों को विक्टरी का साइन दिखा कर बढ़ाया उत्साह।
ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज उत्तर प्रदेश
✓ कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले बहुत काम की चीज दे रहे हैं।
✓ सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचाते ही, लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे।
✓ 442 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
कानपुर/उत्तर प्रदेश :- सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच चुके हैं चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में सीएम योगी का सांसद विधायक और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा में आए लोगों का विक्ट्री का साइन दिखाकर उत्साह बढ़ाया, योगी के पहुंचने से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को नजर बंद कर दिया गया, और विधायक के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई, सीसामऊ में उपचुनाव होना है, चुन्नीगंज स्थित जी आई सी में सीएम योगी जनसभा संबोधित कर रहे हैं।
✓ सीसामऊ से सपा नेता इरफान सोलंकी विधायक था लेकिन आगजनी केस में उसे 7 साल की सजा हो गई इसके बाद उसकी विधायकी चली गई।
✓ वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विपक्षी नेताओं को आज सुबह से घरों में नजर बंद कर दिया गया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने घर से ही एक वीडियो जारी किया, कहा कि सीसामऊ विधानसभा को झुनझुना ही मिलेगा। उन्होंने समर्थकों संग झुनझुना बजाकर अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए विकास कार्यों की घोषणा कर रहे हैं। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 15 वार्ड है जबकि विकास कार्यों की घोषणा सिर्फ 9 वार्डों के लिए की जा रही है। यह वहां की जनता के साथ धोखा है।