सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में आज छात्रवृत्ति संवितरण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
✓ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आज छात्रवृत्ति संवितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
✓ संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के तहत 69,195 विद्यार्थियों को रुपए 586 लाख छात्रवृत्ति संवितरण हेतु, कार्यक्रम का किया गया था आयोजन।
आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया! संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ एवं 69,195 विद्यार्थियों को ₹586 लाख की छात्रवृत्ति के संवितरण हेतु सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी सम्मिलित हुए।
इस समारोह का आयोजन संस्कृत भाषा, भारतीय संस्कृति और उसकी आत्मा की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताई गई है! अपने वक्तव्य के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, बाबा विश्वनाथ जी, माँ अन्नपूर्णा और गंगा मैया से प्रार्थना है कि संस्कृत और संस्कृति के प्रति आप सभी का जो भाव है, वह और मजबूती के साथ आगे बढ़े। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा हार्दिक बधाई भी दी गई।