कुशीनगर के “शिक्षक” सुनील कुमार सुमन को “राज्य शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर
✓ कुशीनगर जनपद के शिक्षक “राज्य शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित।
✓ जनपद के रुदवलिया में स्थित आदर्श उच्च प्राथमिक (संविलयन) विद्यालय रुदवलिया,फाजिलनगर, कुशीनगर में हैं कार्यरत।
✓ इसके पहले भी वर्ष 2016 में, तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन तथा माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम सिंह यादव के हाथों आदर्श अध्यापक होने का भी का खिताब हासिल कर चुके हैं।
✓ वर्ष 2019 में श्रीमान बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्दु विक्रम सिंह के हाथों लखनऊ विद्या भवन में उत्कृष्ट शिक्षण हेतु भी हो चुके हैं पुरस्कृत।
ख़बर कुशीनगर :- कुशीनगर जनपद के रुदवलिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत श्री सुनील कुमार सुमन जी को 5 सितम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ द्वारा, “राज्य शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया! जो की कुशीनगर ही नहीं बल्कि समूचे पूर्वांचल के लिए एक बहुत ही गौरव की बात है।
“राज्य शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित होने के पश्चात आज पत्रकारों की एक बैठक में “सुमन” जी को पत्रकार बन्धुओं द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति-चिन्ह एवं फूलों की माला पहनाते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह पर उन्होंने पत्रकार हितों पर जोर देते हुए कहा गया कि पत्रकार देश के “चौथे स्तंभ” के रूप में माने जाते रहे हैं जो की समाज एवं सरकार को आईना दिखाने का काम करते हैं! मैं पत्रकार बन्धुओं के द्वारा सम्मानित होते हुए एक नई ऊर्जा से ओतप्रोत महसूस कर रहा हूं, जो की हमारे भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक होगा।
उन्होंने कविता के माध्यम से पत्रकार समूह की सराहना करते हुए इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, और ये भी कहा कि जहां भी पत्रकार समूह के हित की बात होगी वहां ये “सुमन” हमेशा आप सभी के बीच उपस्थित रहेगा।