कुशीनगर/कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कसया में आयोजित हुआ बाल कार्निवाल का आयोजन।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसया में, बाल कार्निवल का आयोजन बाल कल्याण समिति कुशीनगर के अध्यक्ष अमित कुमार शाही की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
कुशीनगर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कसया में बाल कार्निवल का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति कुशीनगर के अध्यक्ष अमित कुमार शाही, प्रसिद्ध कुमार राहुल वरिष्ठ सहायक, जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन डॉ. नींबू सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत इनके द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई! कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कसया के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, तो वहीं बच्चों के द्वारा एकल गायन, एकल नृत्य, संयुक्त गायन, संयुक्त नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो, मेडल एवं जलपान की व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई। आज के इस पूरे कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के डीसी पंकज गौतम का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम में अभिषेक कुमार सिंह प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) कुशीनगर, श्रीमती रीता यादव सेंटर मैनेजर वन स्टाफ सेंटर, आदर्श सिंह केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन कुशीनगर, मुनीष कुमार कुशवाहा कंप्यूटर ऑपरेटर वन स्टाफ सेन्टर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।