मारवाड़ी युवा मंच चेतना महिला शाखा पड़रौना द्वारा आयोजित मेले का बच्चों व महिलाओं ने लिया आनंद।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर

✓ मारवाड़ी युवा मंच चेतना महिला शाखा पड़रौना द्वारा गंगा पब्लिक स्कूल में सावनी मेले का किया गया आयोजन।

✓ आयोजित मेले में पड़रौना, हाटा, देवरिया, गोरखपुर, बगहां इत्यादि जगहों से आई हुई महिलाओं द्वारा व्यंजन, बूटिक, राजस्थानी कपड़े आदि के लगाए गए स्टॉल।

✓ झूम झूम के सावन आया नाम से आयोजित मेले में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

पड़रौना/कुशीनगर :- इस मेले के आयोजन में पड़रौना के अलावा गोरखपुर, देवरिया, हाटा, बगहाँ जैसे कई जगहों से लोग आए हुए थे, महिलाओं द्वारा मेले में तरह तरह के स्टॉल भी लगाए हुए थे, जिन पर हस्त कला से निर्मित वस्तुएं, कई तरह के बुटीक स्टॉल, एवं राजस्थानी चटपटे व्यंजनों के भी स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही साथ सावन में झूले का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां महिलाएं और बच्चों ने झूले का भी आनन्द उठाया! मेले में आए हुए लोगों ने जम कर तरह तरह की फोटोग्राफी भी किए।

✓ मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आए दीप नारायण अग्रवाल एवं रियल पैराडाइज एकेडमी की प्रधानाचार्या डा.सुनीता पाण्डेय द्वारा गणेश पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, अतिथियों द्वारा आयोजित मेले का अवलोकन किया गया।

श्री अग्रवाल ने प्रति वर्ष लगने वाले इस मेले की काफी सराहना की और कहा कि मेले में शामिल होने से राजस्थानी परंपराओं से अवगत होने का मौका मिलता है, वहीं मंच अध्यक्ष मीनू जिंदल ने कहा कि मेले में मौज मस्ती तथा आनन्द के अलावा इस आयोजन में बुटिक लगा रही महिलाओं को एक अलग तरह के अनुभव की अनुभूति होगी, जिससे उन्हें अपने व्यापार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

वहीं अथिति के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, एवं ऋतिक सिंह गौतम ने भी मेले का अवलोकन किया। मेले में मंत्री रश्मि टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष प्रिय टिबड़ेवाल, गुंजन रूंगटा, प्रीति अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ,निधि बगाड़िया, ईशा गोयल, विद्यालय प्रबंधक सुभाष रूंगटा व समाज सेवी पप्पू पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed