अयोध्या में सांसद के बेटे पर अपहरण कर मारपीट करने का केस दर्ज, विधानसभा उपचुनाव लड़ने की है तैयारी।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ पीड़ित रोहित तिवारी ने दर्ज कराई शिकायत, रोहित ने अपनी शिकायत में अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है।
अयोध्या/यूपी :- अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण कर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है! सांसद के बेटे के खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीड़ित रोहित तिवारी की शिकायत पर की गई है! रोहित ने अपनी शिकायत में अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है! रोहित के कथानानुसार, यह विवाद जमीन खरीदने के दौरान कमीशन को लेकर हुआ था।
रोहित ने तहरीर में बताया कि अजीत प्रसाद ने उन्हें तमंचा दिखाया और गाड़ी में बुरी तरह पीटा, आरोप है कि उन्हें तहसील के पास गाड़ी रोककर एक लाख रुपये वापस लेने का वीडियो भी बनाया गया, इस घटना में अजीत प्रसाद के साथ राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है! पीड़ित रोहित तिवारी पूराकलंदर के पलिया रिसाली गांव का रहने वाला है।
✓ अजीत प्रसाद का मिल्कीपुर से विधायक बनने की है तैयारी!
बताते चलें कि अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं, वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, वहीं बताया जा रहा है कि इन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में क्राइम नंबर 528/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, इस घटना ने अयोध्या की राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
✓ अवधेश प्रताप के जीतने से खाली पड़ी हुई है सीट!
गौरतलब है कि अवधेश प्रसाद 2024 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर सांसद बने हैं, इससे पहले वह 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक बने थे, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई है, अब समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को इस विधानसभा उपचुनाव के मैदान में उतारने की तैयारी में है।