पड़रौना नगर के नौका टोला में 11 विद्युत उपभोक्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत, 14 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
पड़रौना/कुशीनगर :- विद्युत वितरण खंड पडरौना के अवर अभियंता सर्वेश दुबे के नेतृत्व में विजिलेंस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा पड़रौना के कसेरा टोली मुहल्ले में विद्युत कनेक्शन की जांच की गई, जिसमें 5 उपभोक्ता बिना विद्युत कनेक्शन लिए हुए ही बिजली चोरी करते पाए गए तथा छः उपभोक्ता बिना विद्युत बिल जमा किए लाइन चलाते पाए गए जिनके खिलाफ, विद्युत चोरी निवारक थाना रामकोला कुशीनगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जांच में 14 विद्युत बिल बकायादारों की 1452352 रूपया बकाया होने के कारण उनकी लाइने काटी गई। इस संबंध मे अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि, सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। साथ ही बिना विद्युत बिल जमा किए कनेक्शन चलते पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। यह अभियान लगातार चलता रहेगा चेकिंग टीम में विजिलेंस टीम के साथ अवर अभियंता सर्वेश दुबे, लाइन मैन अनिल तिवारी,राजेश पाण्डेय, रमाकांत,आनंद बिंद,धनंजय मिश्रा, संजय दुबे अर्जुन यादव, मदन, जलाल मोहम्मद, सिराज, दीपक श्रीवास्तव अमजद, राजेश कुशवाहा, राम जी आदि लोग उपस्थित रहे।